-
☰
उत्तर प्रदेश: हाईवे पर मुर्गी से भरी पिकअप पलटी, बाइक सवार युवक गंभीर घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरगंज थाना क्षेत्र में सुबह एक सड़क हादसा हो गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरगंज थाना क्षेत्र में सुबह एक सड़क हादसा हो गया। नल नगरिया चौराहे के पास मुर्गियों से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पिकअप में लदी सैकड़ों मुर्गियों में से दर्जनों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा और पलटी हुई पिकअप को कब्जे में लेकर हाईवे पर यातायात को सुचारू कराया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग पलटी हुई गाड़ी से मुर्गियां समेटने में भी जुट गए। पुलिस ने भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी और नल नगरिया चौराहे पर अचानक सामने आई बाइक को बचाने के प्रयास में वह पलट गई। घायल युवक पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी हाईवे पर तेज गति से आ रही पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज2 सिंह ने बताया कि हाईवे पर पिकअप पलटने से एक युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार