-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के करंडा ब्लॉक में सपा कार्यकर्ताओं का सम्मान और आगामी चुनाव तैयारी पर जोर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सपा के हर कार्यकर्ता के सम्मान के लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा,कार्यकर्ता ही पार्टी के ऋण की हड्डी होते हैं| मैं बराबर क्षेत्र में भ्रमण करता रहता हूं और लोगों के सुख-दुख में किसी भी हालत शा
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सपा के हर कार्यकर्ता के सम्मान के लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा,कार्यकर्ता ही पार्टी के ऋण की हड्डी होते हैं| मैं बराबर क्षेत्र में भ्रमण करता रहता हूं और लोगों के सुख-दुख में किसी भी हालत शामिल होने का प्रयास करता हूं|अगर कहीं नहीं पहुंच पाता हूं तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं|उक्त बातें सदर विधानसभा समाजवादी पार्टी के सर्व सुलभ एवं मृदुभाषी विधायक जै किशन साहू ने करंडा ब्लॉक की बैठक के अवसर पर कहीं|बिहार चुनाव-प्रचार से वापस लौटे श्री साहू जी से पूछे जाने पर बताया कि बिहार के साथ-साथ पूरे देश में बदलाव की बयार चल रही है और 14 के बाद बिहार में नया चमत्कार होगा|शासन-सत्ता में बैठे लोग चाहे जितना चिल्ला लें जनता अपने निर्णय पर अडिग रहेगी|भाजपा की उल्टी गिनती चालू हो गई है|सबसे जरूरी यह है कि सभी लोगों का मत वोटर लिस्ट में शून्य हो गया है और एस.आई. आर.का फॉर्म भरा जा रहा है|इसलिए फार्म खुद सजक और सक्रिय होकर भरवायें| बी.एल.ओ.से कहकर उस फॉर्म को स्कैन भी करवाएं,वरना छूट जाने पर केवल वोट देने का ही अधिकार नहीं बल्कि कई जगहों पर नुकसान करना पड़ेगा| उन्होंने सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जितने भी बी.एल.ए.पहले बनाए गए हैं सभी लोगों की यह नैतिक जिम्मेदारी है की बी.एल.ओ.से मिलकर अपने क्षेत्र के जितने भी वोटर हैं उनका फॉर्म भरवायें|चाहे वह स्नातक एम.एल.सी चुनाव से संबंधित क्यों ना हो|या ऐसा एस ए आर फॉर्म से संबंधित हो|आने वाले दिनों में बहुत नुकसान भुगतना पड़ेगा जिसकी भरपाई नहीं हो पायेगी| आगे उन्होंने गति दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों प्रमुख समाजसेवी सुजीत यादव साइकिल तथा पुनीता सिंह खुशबू ने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी|उनका पूरे जिले में जगह-जगह सम्मान समारोह कार्यक्रम किया जा रहा है|उसी क्रम में करंडा के सत्येंद्र यादव दाढ़ी के आवास पर बूथ प्रभारी,सेक्टर प्रभारी, ब्लॉक के पदाधिकारी,जिला कार्यकारिणी के सदस्यों तथा प्रभावशाली लोगों की उपस्थिति में माल्यार्पण एवं समाजवादी गमछा देकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर विधायक जै किशन साहू ने कहा कि सुजीत यादव का पूरा परिवार पुराना समाजवादी है|यह कोई नए समाजवादी नहीं है| हां उनकी कर्मभूमि जरूर बदल गई थी लेकिन जन्मभूमि की लालसा इनके अंदर जरूर थी|इन्होंने विधिवत पार्टी को ज्वाइन किया है,जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी| मैं पुनीता सिंह खुशबू तथा सुजीत कुमार यादव को हृदय से बधाई,धन्यवाद तथा आशीर्वाद देता हूं|इस अवसर पर लोकगीत गायक रजनीकांत यादव ने समाजवादी गीत तथा स्वागत गीत गाकर लोगों के मन को मुग्ध कर दिया| स्वागत के दौरान परशुराम बिंद ने कहा कि हमारी जीत तभी मानी जाएगी जब हम बूथ स्तर पर काम करेंगे|हमारे वोटर अधिक होने के बावजूद भी हम अपने वोटरों को निकाल नहीं पाते हैं| इसलिए एस.आई.आर.पर तन मन से लग जाने की जरूरत है|इसी कड़ी में रवि यादव लाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से ही पार्टी का सम्मान होता है| अगर कार्यकर्ता कहीं से असंतुष्ट हो जाता है तो हमारे पदाधिकारी को भी संतुष्ट करने का प्रयास करना चाहिए| उन्हें तो केवल सम्मान ही चाहिए|इसी कड़ी में सदानंद कन्नौजिया ने भी संगठन की मजबूती तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की क्रियाशीलता एवं स्नातक एमएलसी में भागीदारी पर चर्चा किया |इसी कड़ी में बूथ प्रभारी हरिकेश यादव,धर्मवीर यादव,कन्हैया यादव,हरिहर यादव,डॉ समीर सिंह,रामज्ञान यादव, ओमप्रकाश सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी,इलियास अहमद,श्रवण कुमार यादव,रामाशीष उर्फ शिशु यादव,सत्येंद्र बिंद्, छोटू यादव,डॉ अवधेश यादव,उपेंद्र यादव, अजीत यादव, शशि यादव,राजकुमार यादव आदि ने सभा को संबोधित किया|इस अवसर पर श्रवण यादव,अली अख्तर, विजय वर्मा,जीतन पहलवान,मनोज कुमार यादव, सूबेदार राम,अजीत यादव,श्रवण कुमार बिंद,रामअवध यादव,केदार दुबे,दयाराम यादव,हरिहर,सूबेदार राम, अजीत यादव, श्रवण कुमार बिंद,रामअवध यादव, केदार दुबे, दयाराम यादव,हरिहर,सदानंद यादव,मनीष यादव,पुनीता सिंह खुशबू,सुजीत यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे| कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशु यादव ब्लॉक अध्यक्ष करंडा तथा संचालन कन्हैया यादव ने किया।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार