-
☰
उत्तर प्रदेश: SRMS Trust पर ब्लैकमनी, कर्मचारियों शोषण व फीस घोटाले के गंभीर आरोप, पीएमओ ने जांच के निर्देश दिए”
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: यूपी के नामचीन एसआरएमएस ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार, ब्लैकमनी, कर्मचारियों के शोषण और मनमानी के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले की शिकायत पीएमओ में की गई। पीएमओ के आदेश पर
विस्तार
उत्तर प्रदेश: यूपी के नामचीन एसआरएमएस ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार, ब्लैकमनी, कर्मचारियों के शोषण और मनमानी के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले की शिकायत पीएमओ में की गई। पीएमओ के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। एसआरएमएस ट्रस्ट को नोटिस जारी किया गया है। संस्थान के पूर्व एचआर मैनेजर आशीष ने एक वीडियो जारी कर अंदरूनी घोटालों का खुलासा कर सनसनी फैला दी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसआरएमएस ट्रस्ट से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों से जबरन चेक पर साइन कराकर कर रहे हैं कालेधन को सफेद
आशीष ने वीडियो में दावा किया कि संस्थान में हर महीने करीब 4,500 कर्मचारियों को सैलरी कैश में दी जाती है, जबकि उनसे जबरन चेक पर साइन कराए जाते हैं। इन चेकों में लिखा होता है कर्मचारियों ने अपनी सैलरी ट्रस्ट को दान में दी है। असल में यह तरीका ब्लैकमनी को व्हाइट करने का संगठित सिंडीकेट है। आशीष ने कहा कि एमबीबीएस कोर्स की फीस भी दो हिस्सों में ली जाती है, आधी ऑनलाइन और आधी कैश में।
उत्तर प्रदेश: विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान की 16 वर्षीय बेटी अनुष्का चौहान का आकस्मिक निधन
मध्य प्रदेश: तेंदुखेड़ा अस्पताल परिसर में बिना अनुमति बड़े पेड़ काटे गए, अधिकारी रहे अनजान
Delhi News: जयपुर से लेकर सीमावर्ती जिलों में सघन जांच, श्रीगंगानगर‑बांसवाड़ा में सुरक्षा बढ़ी
गुजरात: डांग जिला सूचना कार्यालय ने ग्रामीण हाट / बाजारों में सूचना साहित्य का मुफ्त वितरण शुरू किया