Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: शाहजहाँपुर में एसपी राजेश द्विवेदी की नई पहल: ‘नागरिक-पुलिस सहयोग पोर्टल’ से जनता सीधे उनसे जुड़ेगी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Chhatra Pal , Date: 12/11/2025 01:10:01 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 12/11/2025 01:10:01 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शाहजहाँपुर की पुलिस अब पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली और तकनीकी रूप से सशक्त होने जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अनोखी पहल की है,

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शाहजहाँपुर की पुलिस अब पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली और तकनीकी रूप से सशक्त होने जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत अब जिले की हर छोटी से छोटी घटना पर भी पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। एसपी राजेश द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि कई बार छोटी घटनाएँ ही आगे चलकर बड़ी वारदातों का रूप ले लेती हैं। इन्हें समय रहते रोकने के लिए पुलिस का रियल-टाइम एक्शन और जनता से सीधा संवाद बेहद आवश्यक है। इसी सोच के साथ वो जनपद में C.P.C.P (Citizen Police Cooperation Portal) की शुरुआत करने जा रहे है। 

इस पोर्टल के माध्यम से जनपदवासी अब सीधे पुलिस अधीक्षक से जुड़ सकेंगे। कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के असामाजिक या शरारती तत्वों, संदिग्ध गतिविधियों या छोटी घटनाओं की जानकारी सीधे एसपी को दे सकेगा। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की टीम तत्काल एक्शन में आएगी। एसपी द्विवेदी का कहना है पुलिस तभी प्रभावी होती है जब जनता उसका सहयोग करे। यह पोर्टल जनता और पुलिस के बीच विश है।


Featured News