-
☰
उत्तर प्रदेश: सोनहा थानाध्यक्ष चन्दन कुमार का रिलीफ नहीं, चर्चाओं का केंद्र
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बस्ती जिले में काफी समय तैनात रहे सोनहा थानाध्यक्ष निरीक्षक चन्दन कुमार के साथ स्थानांतरण सूची में नाम वाले कई नि0 व उपनिरीक्षकों को स्थानांतरण कर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिलीफ़ किया गया। स्थानांतरण सूची में शामिल रहे बतौर सोनहा थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार का स्थानांतरण होने के बाद भी रिलिफ न किया जाए।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बस्ती जिले में काफी समय तैनात रहे सोनहा थानाध्यक्ष निरीक्षक चन्दन कुमार के साथ स्थानांतरण सूची में नाम वाले कई नि0 व उपनिरीक्षकों को स्थानांतरण कर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिलीफ़ किया गया। स्थानांतरण सूची में शामिल रहे बतौर सोनहा थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार का स्थानांतरण होने के बाद भी रिलिफ न किया जाए। पुलिस महकमे में तरह- तरह चर्चाओं का माहौल गर्म होने के साथ सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है, जिसको लेकर तरह-तरह चर्चाओं सहित सवाल किए जा रहे। उक्त स्थानांतरण / रिलिफ 3/11/2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा बस्ती परिक्षेत्र से स्थानांतरित में कई निरीक्षक/उपनिरीक्षकों को रिलिफ किया गया। लेकिन उक्त सूची में शामिल नाम सोनहा थानाध्यक्ष नि0 चन्दन कुमार का होने के बावजूद प्रश्नल एक निरीक्षक को रिलीफ़ न किया जाना सम्बंधित थानाध्यक्ष/ नि0 चन्दन कुमार के तरफ मन चाहे तरीके से थाना सोनहा पर थानाध्यक्ष के रूप जमे रहना मजबूत विभागीय पकड़ एवं सेटिंग की तरफ इसारा करता है , जबकि वहीं जनपद के इमानदार एवं न्याय प्रिय कहें जाने वाले पुलिस अधीक्षक साहेब को नि0 चन्दन कुमार को रिलिफ न किया जाना सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है, गणमान्य व पुलिस सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि बस्ती जनपद में काफी समय से तैनात रहे कई नि0 व उपनिरीक्षकों का नाम गैर जनपद स्थानांतरण सूची में शामिल नाम वाले सम्बंधित निरीक्षण व उप निरीक्षकों को रिलिफ कर दिया गया तो उसी सूची में शामिल सोनहा थानाध्यक्ष नि0 चन्दन कुमार को रिलिफ क्यों नहीं किया गया, क्या किसी सफेद पोश नेता का दबाव था या फिर विभागीय सेटिंग, फिल हाल किए गए स्थानांतरित/ रिलीफ़ हुए नि0 0 व उपनिरीक्षको को स्थानांतरण सूची में नि0 चन्दन कुमार के शामिल नाम होने के बावजूद रिलीफ़ अब तक न किया जाने और बतौर सोनहा थानाध्यक्ष नि0 चन्दन कुमार के कुंडली मार कर मूल पद पर जमे रहना तरह तरह की चर्चाओं सहित अन्य कई गम्भीर सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार