-
☰
उत्तर प्रदेश: फरीदपुर में आवारा बंदरों और कुत्तों का आतंक, बच्चे और महिलाएं सुरक्षित नहीं
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: कस्बा फरीदपुर जिला बरेली के मोहल्ला लाइन पार मठिया मन्दिर के पास की समस्त बस्ती में छुट्टा/आवारा बंदरों और आवारा व घुमन्तू कुत्तों का बहुत ही अधिक आतंक व्याप्त है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: कस्बा फरीदपुर जिला बरेली के मोहल्ला लाइन पार मठिया मन्दिर के पास की समस्त बस्ती में छुट्टा/आवारा बंदरों और आवारा व घुमन्तू कुत्तों का बहुत ही अधिक आतंक व्याप्त है। बस्ती बालों का कहना है कि जिसकी वजह से छोटे बच्चों का घर से अकेले निकलना दुश्वार हो गया है। रोजाना व आये दिन बंदरों व कुत्तों का झुण्ड दिन व रात में लोंगों के घरों में घुसकर अत्यधिक नुकसान कर रहे हैं और उन्हें भगाने पर बंदर व कुत्ते बच्चों व महिलाओं एवं व्यक्तियों पर झपटकर काट कर घायल कर रहे हैं। नगर पालिका फरीदपुर के जिम्मेदार लोग ऑखें मूँदकर बैठे हैं। बस्ती बालों को अब फरीदपुर व बरेली प्रशासन से अनुरोध किया है कि शीघ्र अतिशीघ्र हम सभी क्षेत्रवासियों को इन आवारा बंदरों तथा आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की कृपा करें।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार