-
☰
उत्तर प्रदेश: फीस प्रताड़ना के बाद आत्मदाह करने वाले छात्र उज्ज्वल राणा की मौत, इलाके में हंगामा और जांच के आदेश
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बुढ़ाना स्थित डीएबी डिग्री कॉलेज में फीस को लेकर प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्मदाह करने वाले छात्र उज्ज्वल राणा (20) ने आखिरकार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बुढ़ाना स्थित डीएबी डिग्री कॉलेज में फीस को लेकर प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्मदाह करने वाले छात्र उज्ज्वल राणा (20) ने आखिरकार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। छात्र की मौत की खबर मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। परिजन और स्थानीय लोगों ने जोरदार हंगामा व प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस-प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। जानकारी के अनुसार, उज्ज्वल राणा को कॉलेज प्रशासन की ओर से फीस के मामले में बार-बार परेशान किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी प्रताड़ना से आहत होकर छात्र ने आत्मदाह जैसा कदम उठाया था। घटना के बाद कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य, पीटीआई, साथ ही एक दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बैठक बुलाई। बैठक में डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा मौजूद रहे। मंत्री ने दोनों अधिकारियों को निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इलाके में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार