-
☰
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के असांव गांव में श्रीराम कथा का चौथा दिन सम्पन्न बाल कलाकारों ने राम, लक्ष्मण, शत्रुघ्न बनकर मोहा सबका मन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नगसर थाना अंतर्गत ग्राम असावं मे श्री राम कथाआयोजन का आज चौथा दिन रहा अयोध्या से चलकर कथा का प्रवचन करने के लिए आई श्री देवी आराधना,रामायण का पाठ अपने मुखारबिंदु से करती है
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नगसर थाना अंतर्गत ग्राम असावं मे श्री राम कथाआयोजन का आज चौथा दिन रहा अयोध्या से चलकर कथा का प्रवचन करने के लिए आई श्री देवी आराधना,रामायण का पाठ अपने मुखारबिंदु से करती है तथा इसी ग्राम राम, लक्ष्मण, शत्रुघ्न बनकर ,इस कार्यक्रम को बच्चों के द्वारा हर रोज किया जाता है और सभी ग्राम वासियों का रामकथा का प्रबचन सुनते हुए राम l लक्ष्मण शत्रुघ्न बने बच्चे उपस्थिति सभी लोगो का मन मोह लेते है सभी ग्राम वासियों रामकथा का प्रबचन सुनने के लिए दूर-दूर से इकट्ठा होते हैं और इस कथा का भरपूर आनंद लेते हैं आयोजनकर्ता श्री त्रिलोकी प्रसाद जायसवाल, अखिलेश राय, डब्लू राय, रासबिहारी राय, अखिलेश राय,अमित जायसवाल, दिलीप सिंह,ग्राम प्रधान पप्पू तिवारी, शिवांश तिवारी हर्ष तथा अगल बगल के सभी ग्रामवासिओ के द्वारा बहुत ही खिसियानी पूर्वक समापन हर रोज मिलजुलकर किया जाता है
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार