Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड के द्वारा किया गया टाइम टेबल का बदलाव, हाईस्कूल- इंटर की हिंदी  परीक्षा अब अलग पालियों में

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 12/11/2025 12:54:12 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 12/11/2025 12:54:12 pm
Share:

विस्तार

 

उत्तर प्रदेश: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव किया है। अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले दोनों परीक्षाएं एक ही पाली में थीं. नया कार्यक्रम जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड की 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगीं. इस बार प्रदेश भर से कुल 5230156 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. विशेष बात यह है कि प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 297 बंदी और कैदी भी बतौर वैयक्तिक परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। इसके अलावा 64 ट्रांसजेंडर छात्र हाईस्कूल में और 15 ट्रांसजेंडर छात्र इंटरमीडिएट में परीक्षा देंगे. जेलों से परीक्षा देने वाले बंदियों की संख्या पर गौर करें तो बरेली से 37, आगरा 31, गाजियाबाद 26, गोरखपुर 25, वाराणसी 21, गौतमबुद्धनगर से 18 और अन्य जिलों से शेष परीक्षार्थी शामिल हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक केंद्रोँ का निर्धारण भी पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की हर इच्छुक परीक्षार्थी, चाहे वह जेल में हो या विशेष श्रेणी का हो, शिक्षा से वंचित न रहे. हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थी 2750826 परीक्षा देने वाले बालक वर्ग में 1438615, बालिका 1312147 तथा ट्रांसजेंडर 64 हैं. इसी तरह इंटरमीडिएट में कु ल परीक्षार्थी 2479330 परीक्षा देने वाले बालक वर्ग मे 1302999, बालिका 1176316 तथा ट्रांसजेंडर 15 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 


Featured News