Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बिसरख थाना क्षेत्र में सोशल‑मीडिया टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Narender (UP) , Date: 06/11/2025 12:39:43 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Narender (UP) ,
  • Date:
  • 06/11/2025 12:39:43 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: थाना बिसरख पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाली एक महिला के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक भा

विस्तार

उत्तर प्रदेश: थाना बिसरख पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाली एक महिला के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए ऐसी टिप्पणी की थी, जिससे समाज में अशांति फैलने और लोगों की भावनाएं आहत होने की संभावना थी। थाना प्रभारी बिसरख ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद साइबर सेल की मदद से महिला की पहचान की गई। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने अपनी टिप्पणी को “भावनात्मक आवेश में किया गया” बताया, लेकिन पुलिस इसे गंभीर अपराध मानते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी तरह की अभद्र, भ्रामक या भड़काऊ टिप्पणी से बचें। ऐसे मामलों में कानून सख्त कार्रवाई करेगा। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया की निगरानी लगातार की जा रही है और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।
 


Featured News