-
☰
उत्तर प्रदेश: महिला विश्व कप टीम की सदस्य यूपी की दीप्ति शर्मा को मिलेगा प्रदेश सरकार से सम्मान, पुरस्कार राशि डेढ़ करोड़
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: भारत को महिला विश्व कप में पहली बार चैंपियन बनाने में अ हम योगदान देने वाली उत्तर प्रदेश की दीप्ति शर्मा को राज्य सरकार सम्मानित करेगी. मिली जानकार के अनुसार आगरा की
विस्तार
उत्तर प्रदेश: भारत को महिला विश्व कप में पहली बार चैंपियन बनाने में अ हम योगदान देने वाली उत्तर प्रदेश की दीप्ति शर्मा को राज्य सरकार सम्मानित करेगी. मिली जानकार के अनुसार आगरा की मूल निवासी दीप्ति को डेढ़ करोड़ रुपए दिए जाएंगे. हालांकि अभी तक सम्मान समारोह की तिथि घोषित नहीं हुई है. संभावना है कि दीप्ति को उत्तर प्रदेश दिवस पर होने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जा सकता है. खेल निदेशक डॉ. आर पी सिंह के अनुसार, दीप्ति ने पूरे महिला विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ का सीरीज का खिताब जीतकर उन्होंने उत्तर प्रदेश का का नाम दुनिया भर में रोशन किया है।
महिला क्रिकेट के दीप्ति के इस प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार विश्व कप में विजेता टीम में शामिल उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को डेढ़ करोड़, उपविजेता टीम का सदस्य होने पर 75 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सदस्य होने पर 50 लाख रुपए देने का प्रावधान है. इसके अनुरूप दीप्ति को डेढ़ करोड़ रुपए दिए जाएंगे. अभी सम्मान की तिथि को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है.जल्द ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार