-
☰
उत्तराखंड: गढ़वाल सभा पछुआ दून ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को नमन किया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: विकास नगर।पछवादून गढ़वाल सभा द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजित किया । इस अवसर पर राज्य आंदोलन के दौरान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि
विस्तार
उत्तराखंड: विकास नगर।पछवादून गढ़वाल सभा द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजित किया । इस अवसर पर राज्य आंदोलन के दौरान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष रोशन नेगी ने की। जिसके मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुकरेती एवं विशिष्ट अतिथि कैप्टन चन्दन सिंह सजवान थे। सभा के *सचिव लक्ष्मी प्रसाद कोठियाल द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं समस्त अतिथियों को स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम के मंच का संचालन *कोषाध्यक्ष सुभाष ममगांई ने किया। मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र कुकरेती जी ने अपने भाषण में राज्य आंदोलन के महत्व और उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए किए गए संघर्षों के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि कैप्टन चन्दन सिंह सजवान ने भी अपने विचार रखे। सभा द्वारा माननीय विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान जी के द्वारा सभा के अनुरोध पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में शहीद स्मारक बनाए जाने की घोषणा पर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में विकास निकेतन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और बिमला भंडारी एवं साथी कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर चन्द्रमोहिनी नौटियाल , राजेश नौटियाल, अनूप रावत, अजय जुयाल,नीरज ठाकुर, जीवन सजवान, नरेश पैन्यूली, शानू कुकरेती, सुमन मोहन ममगांई, कामेश्वर प्रसाद डिमरी,त्रिलोक रावत, पूरण प्रसाद भट्ट, सावित्री ध्यानी, भूपेंद्र नेगी आदि कई गणमान्य उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार