-
☰
उत्तराखंड: नशा मुक्ति के लिए यूथ आर्मी गंगोलीहाट ने आयोजित की मिनी मैराथन, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: नशा मुक्ति के लिए यूथ र्मी गंगोलीहाट ने आयोजित की मिनी मैराथन, भारी संख्या में युवाओं ने लिया भाग नशे के दुष्प्रभाव के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से, 'यूथ
विस्तार
उत्तराखंड: नशा मुक्ति के लिए यूथ र्मी गंगोलीहाट ने आयोजित की मिनी मैराथन, भारी संख्या में युवाओं ने लिया भाग नशे के दुष्प्रभाव के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से, 'यूथ आर्मी गंगोलीहाट' ने आज (9 नवंबर 2025) देविशा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गंगोलीहाट में एक भव्य मिनी मैराथन का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में स्थानीय युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत संदेश गया। कार्यक्रम को शहीद पवन सिंह डिग्री कॉलेज गंगोलीहाट का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ, जहाँ से मैराथन का शुभारंभ और समापन हुआ। पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह मिनी मैराथन के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मधुकेश गुप्ता (प्राचार्य, डिग्री कॉलेज गंगोलीहाट) और विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथिगण डीएस सुगड़ एसआई पाठक जी विक्रम कन्याल विजेताओं को निम्नलिखित पुरस्कार दिए गए प्रथम पुरस्कार (संजय सिंह): ₹5100 नकद राशि और ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार (जीवन सिंह): ₹2100 नकद राशि और ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार (अमित सिंह): ₹1001 नकद राशि और ट्रॉफी इसके अतिरिक्त, आयोजन समिति ने मैराथन में हिस्सा लेने वाली दो महिला प्रतिभागियों को खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए ₹500 का सांत्वना पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट किया। यूथ आर्मी गंगोलीहाट की टीम ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में यूथ आर्मी के सदस्य गौरव चंद्रपंत, गौरव बोरा, अमित वर्मा, करन कुमार, तनुज पांडे, अभिषेक रावल और हिमांशु लिखित पन्त की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौड़ में 34 वर्षीय दिगम्बर सिंह मेहरा 35 वर्षीय नरेंद्र मेहता ने भी प्रतिभाग किया जिसमें उन्होंने पूरी दौड़ समाप्त करी और युवाओं को प्रेरणा दी खेल के प्रति जागरूक होने की प्रथम पुरस्कार संजय इंडियन आर्मी के जवान थे जिन्होंने अपना पुरस्कार बाकी प्रतिभागियों में बाट दिया।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार