-
☰
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद में 305 चोरी के मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद, आरोपी हिरासत में
- Photo by : SOCIAl media
संक्षेप
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज में शमशेर गंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। मुखबिर के गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज पुलिस के एक टीम ने शुक्रवार देर रात को धुलियान रतनपुर में सर्कस मैदान के पास एक घर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घर से ३०५ चोरी की मोबाइल बरामद की गई। जिसमें ३९ आईफोन और ३ लैपटॉप भी शामिल
विस्तार
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज में शमशेर गंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। मुखबिर के गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज पुलिस के एक टीम ने शुक्रवार देर रात को धुलियान रतनपुर में सर्कस मैदान के पास एक घर में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घर से ३०५ चोरी की मोबाइल बरामद की गई। जिसमें ३९ आईफोन और ३ लैपटॉप भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सामानों की कीमत बाजार के आंकड़ों के अनुसार लगभग ७५ से ८० लाख रुपए हैं। पुलिस ने मौके पर उस तस्करी को हिरासत मे लिया जो कि यह चोरी की समान की हेरा फेरी में शामिल था। यह सारा मोबाइल दूसरी जगह दूसरी पार्टी के पास भेजने के फिराक में था इससे पहले सामशेरगंज पुलिस ने आकर मौके से सारा सामान जब्त किया। पकड़े गए आरोपी का नाम है इबादुल शेख, उसका घर मालदा जिले के वैष्णोनगर थाना क्षेत्र के पारदेवनापुर गांव में है। आज उसे ७ दिन के पुलिस डिमांड की मांग करते हुए अदालत में भेजा गया।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार