Contact for Advertisement 9650503773


वेस्ट बंगाल: आम के बगीचे से बैग भरकर ताजा बम हुआ बरामद, इलाके में मची सनसनी 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

वेस्ट बंगाल  Published by: Subhash Sharma , Date: 10/11/2025 05:05:28 pm Share:
  • वेस्ट बंगाल
  • Published by: Subhash Sharma ,
  • Date:
  • 10/11/2025 05:05:28 pm
Share:

संक्षेप

वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज में एक आम के बगीचे से मिला एक बैग भरकर ताजा बम। गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज के भवानीबाटी कैल्वर्ट  के पास आम के बगीचे से बैग भरक

विस्तार

वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज में एक आम के बगीचे से मिला एक बैग भरकर ताजा बम। गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज के भवानीबाटी कैल्वर्ट  के पास आम के बगीचे से बैग भरकर ताजा बम बरामद किया गया। घटना के खबर मिलते हीं मौके पर पहुंची सामशेरगंज थाने के पुलिस।  खबर दिया गया बम दस्ते को। बाद में बम दस्ते ने मौके पर पहुंच कर बम को अपने कब्जे में लेकर बम को निष्क्रिय कर दिया। घटना के खबर गांव में फलते ही गांव में डर और आतंक छा गया। लोगों का कहना है कि किसी गलत इरादे से बम को यहां पर छुपाकर रखा गया है।  इधर सामशेरगंज थाने के पुलिस ने अपनी और से तहकीकात शुरू कर दी है, कि कौन और क्यूं इतने सारे बम को यहां लाकर जमा किया।


Featured News