-
☰
वेस्ट बंगाल: आम के बगीचे से बैग भरकर ताजा बम हुआ बरामद, इलाके में मची सनसनी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज में एक आम के बगीचे से मिला एक बैग भरकर ताजा बम। गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज के भवानीबाटी कैल्वर्ट के पास आम के बगीचे से बैग भरक
विस्तार
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के सामशेरगंज में एक आम के बगीचे से मिला एक बैग भरकर ताजा बम। गुप्त सूचना के आधार पर सामशेरगंज के भवानीबाटी कैल्वर्ट के पास आम के बगीचे से बैग भरकर ताजा बम बरामद किया गया। घटना के खबर मिलते हीं मौके पर पहुंची सामशेरगंज थाने के पुलिस। खबर दिया गया बम दस्ते को। बाद में बम दस्ते ने मौके पर पहुंच कर बम को अपने कब्जे में लेकर बम को निष्क्रिय कर दिया। घटना के खबर गांव में फलते ही गांव में डर और आतंक छा गया। लोगों का कहना है कि किसी गलत इरादे से बम को यहां पर छुपाकर रखा गया है। इधर सामशेरगंज थाने के पुलिस ने अपनी और से तहकीकात शुरू कर दी है, कि कौन और क्यूं इतने सारे बम को यहां लाकर जमा किया।
उत्तर प्रदेश: रंजिशन दबंगों ने किया लाठी डंडों से जान लेवा हमला, पांच लोग घायल
उत्तर प्रदेश: मड़िहान एसडीएम ने बभनी थपनवा में लगाई चौपाल, सुनी किसानों की समस्याएं
Bihar Election 25: दूसरे चरण में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान”
उत्तराखंड: सुरेन्द्र सिंह रावल को 40 वर्ष की सेवा पर बीएसएफ अकादमी ने किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध शराब भट्टियां पकड़ीं, पांच आरोपी गिरफ्तार