-
☰
छत्तीसगढ़: ग्राम पंचायत डंगनिया (ब) में ₹55 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन संपन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डंगनिया (ब) में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में ₹55 लाख से अधिक की लागत से किए गए एवं स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विस्तार
छत्तीसगढ़: विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डंगनिया (ब) में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में ₹55 लाख से अधिक की लागत से किए गए एवं स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति, मंडल अध्यक्ष एवं सेवा राम साहू मंचासीन रहे। आयोजन के दौरान लोक कला मंच “माटी के महिमा” डिपरापारा, दुर्ग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने ग्राम पंचायत डंगनिया (ब) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। प्रमुख कार्यों में ₹11.69 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन केंद्र क्रमांक–02 का लोकार्पण, ₹16 लाख के सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण, सेवा सहकारी समिति डंगनिया ब में ₹10 लाख की लागत से निर्मित खाद गोदाम का लोकार्पण तथा ₹12 लाख की लागत से नवीन सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन शामिल रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र और संतुलित विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव-गांव तक विकास पहुंचा रही है। विधायक साहू ने कहा कि किसानों, महिलाओं, युवाओं और जरूरतमंद वर्गों के लिए सरकार निरंतर नई योजनाएं लागू कर रही है, जिससे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत डंगनिया (ब) के निरंतर विकास के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक साहू समस्त ग्रामवासियो को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की lकार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों द्वारा विधायक सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राजेश पटेल, नूतन तखत निषाद,सरपंच संघ अध्यक्ष रघुवीर पिंटू सिन्हा, सरपंच गणेश साहू, लेखा कुमार साहू,सोसायटी अध्यक्ष रामकुमार साहू, दरबारी साहू, पिंटू,सरपंच दिलीप निषाद,नरसिंह साहू, डेलीराम साहू,किशोर साहू भागवत प्रसाद साहू प्रभारी समिति प्रबंधक, आर के जगदल्ले शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार साहू लिपिक ,मुकेश साहू लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर ,भरत साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर, हेमंत साहू ऑपरेटर ,घनश्याम साहू सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण क्षेत्रवाशी ग्रामवासी उपस्थित रहे l