-
☰
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने संतोष दास उर्फ ‘सतुआ बाबा’
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ और माघ मेले में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा। बाबा की जीवनशैली और राजनीतिक-प्रशासनिक पकड़ दोनों ही लोगों के बीच आकर्षण का विषय बनी हुई है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ और माघ मेले में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा। बाबा की जीवनशैली और राजनीतिक-प्रशासनिक पकड़ दोनों ही लोगों के बीच आकर्षण का विषय बनी हुई है। एक ओर डिफेंडर, दूसरी ओर पोर्शे कार— परसों ऊँट पर सवार, कल चार्टर प्लेन में विश्राम करते नजर आए सतुआ बाबा। राजनीतिक मंचों पर भी बाबा की नजदीकी जगजाहिर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई मौकों पर सतुआ बाबा को अगल-बगल चलते देखा गया है।
प्रयागराज माघ मेले में उनका शिविर सबसे बड़ा बताया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान इनके आश्रम में पूरी सरकार की मौजूदगी चर्चा में रही। प्रशासनिक गलियारों में भी बाबा की प्रभावशीलता साफ दिखाई देती है बताया जाता है कि डीएम साहब स्वयं बाबा के चूल्हे पर रोटी सेकते हैं।
सतुआ बाबा का कहना है ये देश योगियों का है। महाकुंभ में आस्था, शक्ति और सियासत—तीनों का संगम इस बार सतुआ बाबा के इर्द-गिर्द सिमटता नजर आ रहा है।