Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: वडोदरा में “भारत के सितारे” गुजरात मेगा ऑडिशन सम्पन्न, 60+ कलाकारों ने दिखाया दम

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Vijay Devendrabhai Makwana , Date: 01/12/2025 03:52:43 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Vijay Devendrabhai Makwana ,
  • Date:
  • 01/12/2025 03:52:43 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: ओर्का एंटरटेनमेंट का इंडियन टैलेंट रियलिटी शो “भारत के सितारे” का गुजरात मेगा ऑडिशन 30 नवंबर को सुबह 10 बजे वडोदरा के वास्विक ऑडिटोरियम में हुआ। सा रे गा मा पा फेम,

विस्तार

गुजरात: ओर्का एंटरटेनमेंट का इंडियन टैलेंट रियलिटी शो “भारत के सितारे” का गुजरात मेगा ऑडिशन 30 नवंबर को सुबह 10 बजे वडोदरा के वास्विक ऑडिटोरियम में हुआ। सा रे गा मा पा फेम, गुज्जू बॉय के नाम से मशहूर सिंगर महर्षि पंड्या चीफ जज और स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। समीरा हुसैन डांसिंग जज के तौर पर मौजूद थीं, साथ में Bbn न्यूज़ की एडिटर भाविशा परमार भी थीं। प्रोग्राम को धर्मेश खरवा और दक्षा ठक्कर ने होस्ट किया। ओर्का एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस और शो के प्रोड्यूसर साहित शेख खास तौर पर मुंबई से वडोदरा आए थे।
भारत के सितारे” एक रियलिटी शो है जो देश भर के रॉ टैलेंट को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए बनाया गया है, जिसका मकसद भारत के छोटे और बड़े गांवों से आने वाले टैलेंट को देश और विदेश तक पहुंचाना था।

इससे पहले 8 और 9 नवंबर, 2025 को वडोदरा में हुए सिटी राउंड में 200 से ज़्यादा पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया था। उनमें से चुने गए 60 से ज़्यादा आर्टिस्ट्स ने इस मेगा ऑडिशन में अपनी सिंगिंग और डांसिंग स्किल्स दिखाईं। सिटी राउंड पास करने वाले कैंडिडेट्स अब मेगा राउंड के लिए रजिस्टर कर सकेंगे। मुंबई से आई पूरी टीम वडोदरा के टैलेंट से इम्प्रेस हुई।