-
☰
गुजरात: वडोदरा में “भारत के सितारे” गुजरात मेगा ऑडिशन सम्पन्न, 60+ कलाकारों ने दिखाया दम
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: ओर्का एंटरटेनमेंट का इंडियन टैलेंट रियलिटी शो “भारत के सितारे” का गुजरात मेगा ऑडिशन 30 नवंबर को सुबह 10 बजे वडोदरा के वास्विक ऑडिटोरियम में हुआ। सा रे गा मा पा फेम,
विस्तार
गुजरात: ओर्का एंटरटेनमेंट का इंडियन टैलेंट रियलिटी शो “भारत के सितारे” का गुजरात मेगा ऑडिशन 30 नवंबर को सुबह 10 बजे वडोदरा के वास्विक ऑडिटोरियम में हुआ। सा रे गा मा पा फेम, गुज्जू बॉय के नाम से मशहूर सिंगर महर्षि पंड्या चीफ जज और स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। समीरा हुसैन डांसिंग जज के तौर पर मौजूद थीं, साथ में Bbn न्यूज़ की एडिटर भाविशा परमार भी थीं। प्रोग्राम को धर्मेश खरवा और दक्षा ठक्कर ने होस्ट किया। ओर्का एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस और शो के प्रोड्यूसर साहित शेख खास तौर पर मुंबई से वडोदरा आए थे। इससे पहले 8 और 9 नवंबर, 2025 को वडोदरा में हुए सिटी राउंड में 200 से ज़्यादा पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया था। उनमें से चुने गए 60 से ज़्यादा आर्टिस्ट्स ने इस मेगा ऑडिशन में अपनी सिंगिंग और डांसिंग स्किल्स दिखाईं। सिटी राउंड पास करने वाले कैंडिडेट्स अब मेगा राउंड के लिए रजिस्टर कर सकेंगे। मुंबई से आई पूरी टीम वडोदरा के टैलेंट से इम्प्रेस हुई।
भारत के सितारे” एक रियलिटी शो है जो देश भर के रॉ टैलेंट को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए बनाया गया है, जिसका मकसद भारत के छोटे और बड़े गांवों से आने वाले टैलेंट को देश और विदेश तक पहुंचाना था।
उत्तर प्रदेश: चोरी–टप्पेबाजी गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, आभूषण और ₹1.92 लाख बरामद
उत्तर प्रदेश: बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश: शादी में जा रही बस पलटी 10 लोग हुए घायल, दो लोग जिला अस्पताल में रेफेर
हरियाणा: 8 दिसंबर को जनहित ट्रस्ट कार्यालय का शुभारंभ, नीलेश सैनी बने जिला अध्यक्ष
राजस्थान: खारी नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ माता की मौत, ग्रामीणों में रोष