-
☰
राजस्थान: खारी नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ माता की मौत, ग्रामीणों में रोष
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: क्षेत्र के खारी नदी पुलिया रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गौ माता की मौत हो गई। घटना रात में होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लग पाई
विस्तार
राजस्थान: क्षेत्र के खारी नदी पुलिया रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गौ माता की मौत हो गई। घटना रात में होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लग पाई, लेकिन सुबह जब ग्रामीणों ने पुलिया के पास घायल अवस्था में मृत पड़ी गौ माता को देखा तो मामले की सूचना तुरंत ग्राम पंचायत प्रशासन को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही ग्राम पंचायत ने पुलिस प्रशासन को घटना से अवगत कराया। इस पर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सकों को बुलाकर गौ माता का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को जेसीबी मशीन की मदद से ग्राम पंचायत की देखरेख में दफनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खारी नदी पुलिया पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं
रात्रि में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाऐ।
उत्तर प्रदेश: चोरी–टप्पेबाजी गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, आभूषण और ₹1.92 लाख बरामद
उत्तर प्रदेश: बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश: शादी में जा रही बस पलटी 10 लोग हुए घायल, दो लोग जिला अस्पताल में रेफेर
हरियाणा: 8 दिसंबर को जनहित ट्रस्ट कार्यालय का शुभारंभ, नीलेश सैनी बने जिला अध्यक्ष