-
☰
Indian Cricketer: रमनदीप की पारी देख मोदी ने झुकाया सर
- Photo by :
विस्तार
क्रिकेट/ खेल: रमनदीप एक भारतीय क्रिकेटर है जो के नया युवा के रूप में भारतीय टीम में शामिल हुआ है। इसके चर्चे काफी तेजी से िनिडा में हो रहे है। रमनदीप का जन्म 13 अप्रैल, 1997 को हुआ। मनदीप ने 29 जनवरी, 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में पंजाब के लिए अपना 20 डेब्यू करा था।
भारतीय क्रिकेट टीम ने बीती रात साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में रौंद दिया। 219 रन बनाने के बाद उसने 11 रनों की जीत के साथ ही सीरीज में 2-1 से अपनी बढ़ोतरी की है। शानदार शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना है। यह मैच दो वजहों से याद किया जाएगा। एक तो तिलक वर्मा के पहले शतक और दूसरी वजह है रमनदीप सिंह के डेब्यू मैच में पहले ही गेंद पर छक्का जड़ना। इसके साथ रमनदीप एक अद्भुत रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। 18 वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक लेने वाले रमनदीप ने एंडिले सिमेलेन की गेंद को मिड ऑन पर हवा में तान दिया था। गेंद बाउंड्री से बाहर जाकर गिरी तो भारतीय डगआउट में सभी ने खड़े होकर पुरे समान के साथ उनका स्वागत किया था। तालियां बजाने वालों में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हुए थे। उन्हें पता था कि डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का उड़ाने की खुशी क्या होती है और क्या नहीं होती है।
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ