-
☰
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति स्टिक डॉग और गाये माता और आवारा जानवर के लिये अब हर रविवार को गाय का चारा आवारा जानवरों के लिए चिकित्सा व्यवस्था
विस्तार
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति स्टिक डॉग और गाये माता और आवारा जानवर के लिये अब हर रविवार को गाय का चारा आवारा जानवरों के लिए चिकित्सा व्यवस्था और उनके दाना पानी का रखेंगे ख्याल समिति उपाध्यक्ष सैयदा नजफ चिश्ती साहेबा आदेश अनुसार पूरी टीम हर रविवार इस काम को दिल और जान से करेंगे जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है,एक आवारा डॉग के सर पर चोट आने के कारण समिति सदस्य द्वारा उसकी दवाई लगाकर देखभाल की गई श्रद्धम एकता समिति सचिव रफीक कादरी ने बताया कि अभी डॉक्टर और दवाइयां सरकार द्वारा फ्री किए गए टोलफा की मदद से किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर समिति द्वारा भी उपलब्ध कराई जाएगी, यह देखभाल की जिम्मेदारी समिति अध्यक्ष सैयद खुशतर चिश्ती उपाध्यक्ष नजफ चिश्ती सचिव रफीक कादरी और कोष अध्यक्ष शारिक चिश्ती द्वारा दी जाएगी।
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ