Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Mohammad Nawaz Khan (Ajmer) , Date: 27/06/2025 04:54:24 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Mohammad Nawaz Khan (Ajmer) ,
  • Date:
  • 27/06/2025 04:54:24 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति स्टिक डॉग और गाये माता और आवारा जानवर के लिये अब हर रविवार को गाय का चारा आवारा जानवरों के लिए चिकित्सा व्यवस्था 

विस्तार

राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति स्टिक डॉग और गाये माता और आवारा जानवर के लिये अब हर रविवार को गाय का चारा आवारा जानवरों के लिए चिकित्सा व्यवस्था और उनके दाना पानी का रखेंगे ख्याल समिति उपाध्यक्ष सैयदा नजफ चिश्ती साहेबा आदेश अनुसार पूरी टीम हर रविवार इस काम को दिल और जान से करेंगे जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है,एक आवारा डॉग के सर पर चोट आने के कारण समिति सदस्य द्वारा उसकी दवाई लगाकर देखभाल की गई श्रद्धम एकता समिति सचिव रफीक कादरी ने बताया कि अभी डॉक्टर और दवाइयां सरकार द्वारा फ्री किए गए  टोलफा की मदद से किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर समिति द्वारा भी उपलब्ध कराई जाएगी,  यह देखभाल की जिम्मेदारी समिति अध्यक्ष सैयद खुशतर चिश्ती उपाध्यक्ष नजफ चिश्ती सचिव  रफीक कादरी और  कोष अध्यक्ष शारिक चिश्ती द्वारा दी जाएगी।