-
☰
मध्य प्रदेश: दतिया में बांग्लादेश विरोधी पुतला दहन, हिंदू समुदाय के प्रति हिंसा पर जताया आक्रोश
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: दतिया नगर राजगढ़ चौराहे पर विहिप ब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बंगला देश जिहादियों का पुतला फूका कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सह संयोजक आकाश शर्मा ने किया और कहा
विस्तार
मध्य प्रदेश: दतिया नगर राजगढ़ चौराहे पर विहिप ब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बंगला देश जिहादियों का पुतला फूका कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सह संयोजक आकाश शर्मा ने किया और कहा की जिस तरह बंगलादेश में हमारे हिंदू भाई की बेरहमी से हत्या की गई है उससे हम सभी भारतवासी न केवल दुखी है बल्कि अक्रोशित भी है और हम ये आज के बांग्लादेश के पुतला दहन के मध्यम से उन बांग्लादेश के जिहादियों को चेतावनी दे रहे हैं की अवश्यकता पड़ी तो हम सभी बजरंग दल के करकर्ता बांग्लादेश के स्लामिक कट्टर पंथी जिहादियों का नामोनिशान मिटा देगें, कार्यक्रम में उपस्थित रहे विहिप के जिला मंत्री श्री अजय राज शर्मा ने कहा की बांग्लादेश में सता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं और उनके निशाने पर हिंदूओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार ही रहते हैं। हिंदू प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं प्रति सप्ताह होती रहती हैं। परंतु गत सप्ताह मेमनसिंह जिले के भालुका में ऐसी घटना हुई है जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है। बांग्लादेश का पूरा प्रशासन और समाज हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे हुए है और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित ही कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुला हनन किसी भी सभ्य समाज में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है। यह निर्णय किया गया है कि ऐसी बर्बर जिहादी हिंसा और प्रशासनिक निष्क्रियता की निन्दा करने, हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगाने, इनके अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें सजा देने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भय और शोषणमुक्त वातावरण बनाने की मांग के साथ आज दतिया नगर में बांग्लादेश का पुतला दहन किया जा रहा है, कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे,बजरंग दल जिला संयोजक सुमित आर्य , रामनारायण दांगी, मैथिली शरण दुबे, प्रवीण भोडेले, रवि शर्मा, रवि दुवेदी, मनीष सोनी, चुन मुन पांडेय,अक्षय रावत,विवेक दुवेदी, राजकुमार सिंह, सुनील चक्रपाणि, कुशल पाठक,विजय बघेल,राजीव यादव,अभय प्रोहित,दिव्यशु शुक्ला,देवांश ।
एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूंठा आरोप लगाया गया। एक अनौपचारिक बातचीत में दीपू दास ने ईश्वर के एक होने और उसके विभिन्न नाम होने की बात कही, जिसमें कुरान, इस्लाम या अल्लाह का कोई संदर्भ नहीं था। इसे मनमाने ढंग से ईशनिंदा का रूप देकर उसे प्रताड़ित किया गया । जिहादी तत्व यहीं नहीं रुके और एक बड़ी भीड़ ने पीट पीट कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। आतंक फैलाने के लक्ष्य से दीपू की मृत देह को पेड़ से लटका कर जलाया और इन सब हिंसक बर्बर घटनाओं के विडियो सोशल मीडिया में तत्काल प्रसारित किए गए। यह सारा घटनाक्रम बांग्लादेश की पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हुआ और उन्होंने इसे रोकने की कोई चेष्टा नहीं की।