-
☰
Rajasthan Murder News: अवैध संबंधों के शक में दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: भीलवाड़ा शहर से एक सनसनीखेज और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंधों के शक ने दोस्ती को खून से रंग दिया।
विस्तार
राजस्थान: भीलवाड़ा शहर से एक सनसनीखेज और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंधों के शक ने दोस्ती को खून से रंग दिया। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपने ही दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के पीछे वजह थी उसकी पत्नी और दोस्त के बीच अवैध संबंधों का संदेह बताया। आइये आपको बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। ये मामला राजस्थान के भीलवाड़ा शहर का है। यहां के सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा विहार कॉलोनी की झाड़ियां में शनिवार को एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा मिला, जब पुलिस को इस घटना की खबर मिली तो पुलिस को लगा ये एक एक्सीडेंट हो सकता है, लेकिन पुलिस तब चौक गई जब पुलिस ने मामले की जांच बारीकी से की। जांच में पता चला की रामेश्वर और महेंद्र दोस्त थे। 7 सालों से दोनों डेयरी के धंधे में पार्टनर भी थे। इस बीच रामेश्वर की पत्नी से मृतक महेंद्र के अवैध संबंध बन गए थे और ये बात रामेश्वर को पता चल गई, जिसके चलते उसने गुस्से में आकर महेंद्र को ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या करदी। पुलिस ने जब लक्ष्मीपुरा निवासी रामेश्वर पिता रामचंद्र जाट से पूछताछ की तो उसने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी को लंबे समय से शक था कि उसकी गैरमौजूदगी में उसका दोस्त उसके घर आता-जाता है और उसकी पत्नी से गुप्त रूप से मिलता है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि वह अवैध संबंधों के चलते मानसिक यातना झेल रहा था, और गुस्से में उसने यह कदम उठाया।
Rajasthan Murder News: महिला मित्र की हत्या कर 30 घंटे तक शव छुपाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Bihar Crime: 16 वर्षीय छात्र अंकित कुमार पर हुई फायरिंग, पैर में लगी गोली गंभीर रूप से हुआ घायल
Up Murder News: पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार, एक घायल
South Delhi Crime: साउथ दिल्ली में डेयर व्यवसायी की 69 गोलियों से हत्या, इलाके में मचा कोहराम