-
☰
बिहार: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी, नाबालिग ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: वारिसलीगंज (नवादा) वारिसलीगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों में गहरी चिंता देखी जा रही है।
विस्तार
बिहार: वारिसलीगंज (नवादा) वारिसलीगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों में गहरी चिंता देखी जा रही है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लोगों ने पुलिस एवं परिवहन विभाग से नाबालिग ट्रैक्टर चालकों पर सख्त नियंत्रण लगाने की मांग की है। हालांकि, लोगों का आरोप है कि अब तक इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है, जिससे आमजन में पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब किसी बड़ी घटना के बाद सड़क जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तब पुलिस परिवहन नियमों को सख्ती से लागू कराने की बात जरूर करती है, लेकिन यह कार्रवाई महज एक-दो दिन तक सीमित रह जाती है।