-
☰
झारखंड: मकर संक्रांति से देवीपुर में पांच दिवसीय खेलाचंडी मेले का शुभारंभ
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखंड: गोमिया देवीपुर क्षेत्र का प्रसिद्ध और अति प्राचीन खेलचंडी मेला का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। होशिर स्टेट नंबर वन की जमींदार द्वारा यह मेला सन 17 65 में मां भगवती खेला चंडी के छोटासा मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों की पूजा और शक्ति आ
विस्तार
झारखंड: गोमिया देवीपुर क्षेत्र का प्रसिद्ध और अति प्राचीन खेलचंडी मेला का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। होशिर स्टेट नंबर वन की जमींदार द्वारा यह मेला सन 17 65 में मां भगवती खेला चंडी के छोटासा मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों की पूजा और शक्ति आराधना एवं मनोरंजन के लिए एवं मनोरंजन के लिए एक दिन का मेला लगाया जाता था। गोमिया क्षेत्र के लोकप्रिय नेता माननीय देवनारायण प्रजापति के राजनीतिक काल में 1 दिन की मेला से विस्तार करके पांच दिवसीय मेला बनाया गया। गांव एवं आसपास के क्षेत्र के लोग भक्ति और श्रद्धा के साथ मकर संक्रांति स्नान के बाद मां भगवती खेला चंडी का पूजा आराधना एवं मन्नत मांगने के लिए माता की दरबार में आते हैं। इस मेले में सभी तरह के कार्यक्रम दुकान और मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहते हैं।
इस पांच दिवसीय मेला के संस्थापक माननीय देवनारायण प्रजापति, मेला संरक्षक श्री शेखर प्रजापति, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सह संरक्षक श्री अमित कुमार गुप्ता, आज मेला उद्घाटन कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री चितरंजन साब और बोकारो जिला परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी का आगमन हुआ,मेला अध्यक्ष श्री तिलेश्वर यादव, कार्यकारी अध्यक्ष श्री योगेंद्र प्रसाद, डाक अभिकर्ता श्री रोहित कुमार साब,उपाध्यक्ष श्री मानिकचंद रवि, सचिव श्री नारायण रविदास, उपसचिव तारमेश्वर प्रजापति,श्री मुकेश प्रजापति, श्री रंजीत साहब कोषाध्यक्ष श्री रंजीत साब, उपकोषाध्यक्ष भेरू यादव ,श्री राजेश यादव, एवं तमाम मेला प्रभारी मेला संचालक मीडिया प्रभारी मेल सलाहकार निगरानी सदस्यों का मेला आयोजन को संपन्न कराने में भरपूर योगदान रहता है।