-
☰
मध्य प्रदेश: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गाडरवारा में भव्य यूनिटी मार्च निकाला
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: मंत्री उदय प्रताप सिंह और सांसद चौधरी दर्शन सिंह के नेतृत्व में निकाली गई भव्य यूनिटी मार्च। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य यूनिटी मार्च।
विस्तार
मध्य प्रदेश: मंत्री उदय प्रताप सिंह और सांसद चौधरी दर्शन सिंह के नेतृत्व में निकाली गई भव्य यूनिटी मार्च। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य यूनिटी मार्च। भारत के लौह पुरुष एवं प्रथम गृहमंत्री श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिले की गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और सांसद श्री चौधरी दर्शन सिंह के नेतृत्व में शनिवार को भव्य यूनिटी मार्च निकाला गया। यूनिटी मार्च का शुभारंभ ग्राम बम्होरी से हुआ और समापन ग्राम सोकलपुर में मां नर्मदा जी के पावन तट पर स्थित धाम में हुआ। यूनिटी मार्च का जगह- जगह स्वागत, वंदन और अभिनंदन किया गया। यूनिटी मार्च में किसान, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, व्यापारियों व वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सांसद चौधरी दर्शन सिंह के नेतृत्व में भव्य यूनिटी मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखंडता के मसीहा माने जाते हैं। भारत के नवनिर्माण में उनका अप्रतिम योगदान है। मंत्री सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों और उनकी विचारधारा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सांसद सिंह ने श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने की भूमिका तथा 562 रियासतों के एकीकरण के ऐतिहासिक कार्य पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि अखंड भारत का स्वरूप सरदार पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ नेतृत्व की देन है। उनके विचारों को गांव- गांव व घर- घर पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से सकारात्मक लक्ष्य के साथ एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने तथा श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को हर नागरिक तक पहुँचाने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक व नरेश पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष गाडरवारा शिवाकांत मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ऋचा स्थापक, सुश्री अंजू शुक्ला, राव संदीप सिंह, मोहरकांत पटेल, प्रियांक जैन, मुकेश मरैया, अनूप जैन, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, धर्मपाल राजपूत, कीरत सिंह गुर्जर, सचिन अग्रवाल, मनोज दुबे, राजेश गुर्जर, चंद्रकांत शर्मा, दिग्विजय सिंह राजपूत, नरेश कौरव, सुरेश मामुलिया, श्रीमती पूजा तिवारी, श्रीमती सुषमा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश: चोरी–टप्पेबाजी गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, आभूषण और ₹1.92 लाख बरामद
उत्तर प्रदेश: बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश: शादी में जा रही बस पलटी 10 लोग हुए घायल, दो लोग जिला अस्पताल में रेफेर
हरियाणा: 8 दिसंबर को जनहित ट्रस्ट कार्यालय का शुभारंभ, नीलेश सैनी बने जिला अध्यक्ष
राजस्थान: खारी नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ माता की मौत, ग्रामीणों में रोष