-
☰
मध्य प्रदेश: 2 करोड़ की सड़क निर्माण में गुणवत्ता लापरवाही पर ग्रामीणों ने शिकायत की
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: दमोह जिले की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत समदई के ग्रामसिमरया में बनाई जा रही सीसी सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस सड़क में तकनीकी मानकों और गुणवत्ता की खुलकर अनदेखी होती दिखाई दे रही है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: दमोह जिले की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत समदई के ग्रामसिमरया में बनाई जा रही सीसी सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस सड़क में तकनीकी मानकों और गुणवत्ता की खुलकर अनदेखी होती दिखाई दे रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी कार्य एजेंसी की मिलीभगत से निर्माण कार्य में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शिकायत करने वाले प्रमुख ग्रामीण, सुनील शाह उपसरपंच समदई राजकुमार यादव, कंछेदी यादव, सुरेंद्र अहिरवाल, राजेंद्र चौबे, देवी सिंह ठाकुर, मुकेशठाकुर, सुनील शाह और कीरत अहिरवाल सहित कई ग्रामीणों ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य की खामियों की जानकारी दी। ग्रामीणों के अनुसार निर्माण की बड़ी खामियाँ सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन रेत का उपयोग। रोड निर्माण के दौरान कटिंग नहीं की गई।फॉर्मवर्क का कहीं उपयोग नहीं जो हिस्सा अभी-अभी बना है, वह पहले ही जगह-जगह चटक रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह बिना मानक के कार्य जारी रहा तो सड़क कुछ ही महीनों में उखड़ जाएगी, जिससे लगभग 2 करोड़ रुपए की सरकारी राशि बर्बाद हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार व संबंधितअधिकारियों पर कार्रवाई कर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित किया जाए। यह सड़क निर्माण ग्राम समदई से सिमरया तक डामली करण होना था और गांव के अंदर सीसी सड़क बनाना था जो लगभग 200 मीटर सीसी बनना था लगभग 2 करोड रुपए की लागत से है सड़क निर्माण में शामिल था। ख़बर लिखी जाने समय तक इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग की एसडीओ मनीषा मेडम से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
उत्तर प्रदेश: चोरी–टप्पेबाजी गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, आभूषण और ₹1.92 लाख बरामद
उत्तर प्रदेश: बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश: शादी में जा रही बस पलटी 10 लोग हुए घायल, दो लोग जिला अस्पताल में रेफेर
हरियाणा: 8 दिसंबर को जनहित ट्रस्ट कार्यालय का शुभारंभ, नीलेश सैनी बने जिला अध्यक्ष
राजस्थान: खारी नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ माता की मौत, ग्रामीणों में रोष