-
☰
राजस्थान: एस.आई.आर. प्रक्रिया में अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम हटाए जाने पर आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: एस.आई. आर. प्रक्रिया के दौरान माइनोरिटी समुदाय के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के सम्बन्ध में। आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर की ओर से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है कि वर्तमान में चल रही एस.आई.आर. (S
विस्तार
राजस्थान: एस.आई. आर. प्रक्रिया के दौरान माइनोरिटी समुदाय के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के सम्बन्ध में। आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर की ओर से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है कि वर्तमान में चल रही एस.आई.आर. (Special Intensice Revision) प्रक्रिया के अन्तर्गत जिले के विभिन्न मतदान क्षेत्रों में माइनोरिटी समुदाय के अनेक पात्र मतदाताओं के नाम खादीम मौहल्ला, अन्दर गेट, लोगिया, नागफणी, खानपुरा, फकीरा खेड़ा, सोमलपुर, शीशखान इत्यादी लगभग 10 वार्डो में मतदाता सूची से हटाए जाने की गंभीर शिकायतें सामने आ रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कई मतदाताओं को न तो कोई पूर्व सूचना दी गई न ही किसी प्रकार का सत्यापन किया गया, इसके बावजूद उनके नाम मतदाता सूची में नहीं मिल रहे हैं। यह स्थिति लोकतांत्रिक अधिकारों एवं संविधान द्वारा प्रदत्त समान मताधिकार कि विरूद्ध है।आम आदमी पार्टी मांग करती है कि एस.आई.आर. प्रक्रिया की जिला स्तर पर निष्पक्ष जांच कराई जाए। सभी पात्र मतदाताओं के नाम पुनः जोड़े जाए। किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव न होने के स्पष्ट निर्देश जारी किए जाए। मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी बनाई जाए। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अजमेर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिसमें शामिल उस्मान खान गद्याली अल्पसंख्यक अध्यक्ष, नेहा अफरोज अल्पसंख्यक की उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी पार्षद हेमंत घेरवाल, अनिल माहेश्वरी, डॉ. एच एन चौहान अन्नाय शामिल थे।