-
☰
उत्तर प्रदेश: नोनहरा थाना क्षेत्र के पारा गांव में दो पक्षों में विवाद हिंसक, पुलिस ने हालात संभाले—मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी जल्द
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के थाना नोनहरा अंतर्गत पारा गांव में रविवार की सुबह पुरानी रंजिश ने उग्र रूप धारण कर लिया, जब दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर के थाना नोनहरा अंतर्गत पारा गांव में रविवार की सुबह पुरानी रंजिश ने उग्र रूप धारण कर लिया, जब दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पप्पू की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार पारा निवासी हसन, जो टेंट हाउस संचालित करते हैं, और बड़ौरा निवासी पेट्रोल पंप मालिक मुस्ताक के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इस तनातनी के बीच शनिवार की रात मुस्ताक का बेटा अपने तीन साथियों को लखनऊ नंबर की कार से गांव ले आया। सुबह होते ही मुस्ताक के बेटे और उसके साथियों ने हसन के पुत्र पप्पू और नवल पर हमला बोल दिया। दोनों को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया गया। हमले के बाद आरोपी मुस्ताक के घर में छिप गए, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध करते हुए तीनों हमलावरों को घर में ही होने का आरोप लगाया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और घर में घुसकर तीनों को बाहर निकाल लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर खंभे से बांध दिया। ग्रामीणों का दावा है कि हमलावरों के पास असलहा भी मौजूद था। उधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेने का प्रयास करने लगी। लेकिन ग्रामीणों की तैयारी कराई जाती है के उग्र तेवरों के चलते पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में भारी प्रयासों के बाद पुलिस ने तीनों को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। इसी दौरान उग्र भीड़ ने हमलावरों की स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कासिमाबाद, बिरनो, जंगीपुर और नोनहरा थाने की पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दी गई। फोर्स की मौजूदगी देखते ही ग्रामीण घरों में छिपने लगे। हालात पर कड़ी नजर रखते हुए सदर एसडीएम रविश गुप्ता और सीओ कासिमाबाद भी मौके पर । पुलिस सतर्कता बढ़ाए हुए है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीeक्षक ग्रामीण ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा।
उत्तर प्रदेश: चोरी–टप्पेबाजी गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, आभूषण और ₹1.92 लाख बरामद
उत्तर प्रदेश: बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश: शादी में जा रही बस पलटी 10 लोग हुए घायल, दो लोग जिला अस्पताल में रेफेर
हरियाणा: 8 दिसंबर को जनहित ट्रस्ट कार्यालय का शुभारंभ, नीलेश सैनी बने जिला अध्यक्ष
राजस्थान: खारी नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ माता की मौत, ग्रामीणों में रोष