-
☰
उत्तर प्रदेश: थाना जिगना पुलिस ने दो शराब चोरों को किया गिरफ्तार, 11 पेटी शराब व ₹10,000 नकद बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिले में देशी शराब चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिगना थाना पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 14 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए चोरी की 11 पेटी देशी शराब और ₹10,000 न
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिले में देशी शराब चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिगना थाना पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 14 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए चोरी की 11 पेटी देशी शराब और ₹10,000 नकद बरामद किए। यह मामला 11 जनवरी 2026 को दशरथ बिंद पुत्र जगनारायण बिंद, निवासी बरड्यापुर रसौली (जिगना) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। शिकायतकर्ता की देशी शराब की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा शराब व नकदी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में जिगना थाने में मु0अ0सं0-05/2026, धारा 303(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन वर्मा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर 14 जनवरी को जिगना थाना क्षेत्र के बजटा गांव स्थित सरकारी स्कूल के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवराज उर्फ टिररू बिंद, पुत्र फुलचंद्र बिंद, निवासी पीयरी भीट, विंध्याचल अजय बिंद, पुत्र मुरलीधर बिंद, निवासी चकिया बजटा, जिगना
के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आपस में रिश्तेदार हैं और 10/11 जनवरी 2026 की रात मिलकर देशी शराब की दुकान से 22 पेटी शराब और ₹25,000 नकद चोरी किए थे। चोरी की गई शराब को उन्होंने एक बगीचे में छिपा दिया था, जिसे बेचने के प्रयास के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 305(ए), 317(2) बीएनएस एवं 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है।