Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत लकी ड्रा सम्पन्न हुआ 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 01/12/2025 01:08:13 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 01/12/2025 01:08:13 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मा० मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत आयोजित लकी ड्रा का आयोजन आज आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मा० मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत आयोजित लकी ड्रा का आयोजन आज आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार द्विवेदी, अपर आयुक्त (प्रशासन) ने की। कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के माह सितम्बर 2025 तक कुल 06 तिमाही एवं 03 छमाही के लकी ड्रा निकाले गए। यह ड्रा मंडी समितियों द्वारा किसानों को जारी कूपनों के आधार पर आयोजित किया गया। छह किसानों को मिला 35 हॉर्स पावर ट्रैक्टर का उपहार ड्रा में मुख्य पुरस्कार स्वरूप 35 एचपी क्षमता वाला ट्रैक्टर छह किसानों के नाम निकले। इन किसानों को उपहार वितरण 23 दिसम्बर 2025 को स्व० चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मा० मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा प्रस्तावित है। विजेता किसान इस प्रकार हैं—श्रीमती सुमन देवी, पति श्री दिलीप कुमार — शोभी, मड़िहान, मीरजापुर। श्री बच्चन लाल, पुत्र श्री सुखराज बिन्द — तुलापुर, बिन्दनगर, गोपीगंज। विश्वजीत, पुत्र स्व० सुरेन्द्र पटेल — बीडर, दुद्धी, सोनभद्र। रवि चन्द्र, पुत्र स्व० अशर्फी — बीडर, दुद्धी, सोनभद्र मुख्य पुरस्कार के अतिरिक्त 111 किसानों को उपहार स्वरूप विभिन्न श्रेणियों में निम्न वस्तुएँ प्रदान की गईं।