-
☰
झारखण्ड: एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मुस्कान आयी तीसरे स्थान पर
- Photo by : scoial media
संक्षेप
झारखण्ड: 18 वीं झारखंड स्टेट जुनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं के 20 वर्ष से कम आयु वर्ग की 5000 मी की स्पर्धा में मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर सरहचिया पंचायत का मान बढ़ाया है।
विस्तार
झारखण्ड: 18 वीं झारखंड स्टेट जुनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं के 20 वर्ष से कम आयु वर्ग की 5000 मी की स्पर्धा में मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर सरहचिया पंचायत का मान बढ़ाया है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 -15 अक्टूबर को रजरप्पा के डीएवी स्कूल ग्राउंड पर खेला गया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के प्रतिभागी अपने अपने जिले से चुन कर आये थे। ज्ञात हो कि बीते 7- 8 सितम्बर को दुगदा में आयोजित डिसट्रिक्ट लेवल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मुस्कान कुमारी ने उम्दा प्रदर्शन करके स्टेट लेवल के लिए क्वालिफ़िए किया था। हालांकि इस प्रतियोगिता में पंचायत के कुल पांच प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में 7 पदक जीते थे। इन प्रतिभागियों को बीते गांधी जयंती के अवसर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित भी किया गया था। कि 5000 मी की इस दौड़ में राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान कुमारी तेनुघाट नं 2 निवासी शिव चंद्र साव की पुत्री हैं। उनकी इस सफलता पर उनके कोच मनोज कुमार, उनके माता-पिता तथा अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ