Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: सोनकर विधायक ने 3 करोड़ की पुलियों का भूमिपूजन किया

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Ravi Kumar , Date: 01/12/2025 12:39:46 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ravi Kumar ,
  • Date:
  • 01/12/2025 12:39:46 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: टोंक खुर्द सोनकर विधायक विधानसभा चुनाव के दौरान जब मैं जनसंपर्क के लिए आया था।

विस्तार

मध्य प्रदेश: टोंक खुर्द सोनकर विधायक विधानसभा चुनाव के दौरान जब मैं जनसंपर्क के लिए आया था। तब मुझे यहां के ग्रामीणों ने नालों पर छोटे पुल निर्माण होने के कारण बारिश के समय आवागमन में आ रही परेशानी से अवगत कराया था। दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के चार दिन पूर्व आज हम जीवाजीगढ़ तथा इकलेरामाताजी दोनों स्थानों पर करीब 3 करोड़ की लागत से बनने वाली पुलियाओं का भूमिपूजन कर रहे हैं। हमने जो वादा किया था वह वादा आज हम पूरा कर रहे हैं। यह बात ग्राम जीवाजीगढ़ तथा इकलेरामाताजी में बनने वाली पुलियाओं के भूमिपूजन अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ राजेश सोनकर ने कही। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार ने स्वागत भाषण दिया। जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारिया , भाजपा नेता श्याम गालोदिया तथा कैलाश राणा ने भी संबोधित किया। अतिथि का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप मालवीय ने तथा आभार बद्रीलाल यादव ने माना।