Contact for Advertisement 9650503773


Mh Murder News: बच्चों के सामने पिता की करी बेरहमी से हत्या, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

- Photo by : social media

महाराष्ट्र,यशोदा  Published by: , Date: 03/10/2025 02:11:59 pm Share:
  • महाराष्ट्र,यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 03/10/2025 02:11:59 pm
Share:

संक्षेप

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

विस्तार

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता को उसके 2 बेटों के सामने बदमशों ने मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद से पुरे इलाके में दहसत का माहौल है। दरअसल ये घटना रेलवे स्टेशन के पास सिल्क मिल कॉलोनी इलाके में हुई है। संभाजीनगर में रहने वाले सैयद इमरान शफीक अपने दो बच्चों 3 साल के छोटे बेटे और 13 साल के बड़े बेटे के साथ ऑटो में बाहर गए थे। तभी एक कार ने उनके ऑटो को रोक लिया। कार के अंदर पांच-छह लोग थे वो अपनी कार से उतरे और शफीक व उनके बच्चों को जबरदस्ती ऑटो से बाहर खींच लिया, जिसके बाद सबने मिलकर सैयद इमरान शफीक पर हमला कर दिया। उसको बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला किया। सैयद इमरान ने चाकू के हमले से बचने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं रहा, जिसके बाद बदमाशों ने सैयद इमरान की बेरहमी से हाथ की उंगलियां काट दी। बदमशों का इतने से भी मन नहीं भरा उन्होंने सैयद इमरान के दूसरे हाथ की कलाई को चीर दिया, जिसके बाद गले पर और सिर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। हमला करने के बाद बदमाशों ने सैयद इमरान को एक फुट ओवरब्रिज के नीचे मरने के लिए छोड़ दिया। मामले की जांच में पता चला की यह क्रूरता पुरानी व्यापारिक दुश्मनी का नतीजा है। पुलिस ने बताया की मुख्य आरोपी मुजीब डॉन है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान मुजीब का भाई सद्दाम हुसैन मोइनुद्दीन और उसका साला शेख इरफान शेख सुलेमान से हुई हैं। पुलिस अभी बाकी हमलावरों की तलाश में लगी है। पुलिस ने आरोपियों को घटना के नौ घंटे के अंदर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से ही दोनों बच्चे डरे हुए है।