Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: छात्रा को टक्कर मार भागा शराब तस्कर, 50 लीटर कच्ची शराब सड़क पर बही

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kaushal (UP) , Date: 23/09/2025 01:03:10 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kaushal (UP) ,
  • Date:
  • 23/09/2025 01:03:10 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव स्थित नवाबगंज–तरबगंज मार्ग पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 7:15 बजे स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा प्रिया को बाइक सवार क

विस्तार

उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव स्थित नवाबगंज–तरबगंज मार्ग पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 7:15 बजे स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा प्रिया को बाइक सवार कच्ची शराब तस्कर ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर के झटके से खुद तस्कर भी बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। बाइक पर रखी बोरी फट गई और उसमें भरी बड़ी पन्नी में करीब 50 लीटर कच्ची शराब सड़क पर गिरकर बह गई। शराब की गंध से आसपास अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्रा प्रिया पुत्री सुखदेव, निवासी चौबेपुर थाना तरबगंज, इस समय अपने नाना संचित यादव के घर मीतन पुरवा (लौव्वाबीरपुर) में रहकर पढ़ाई कर रही है। परिजनों ने उसे तत्काल कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।

हादसे के बाद शराब तस्कर घायल होने के बावजूद किसी तरह भाग निकला, लेकिन बाइक और बची हुई शराब मौके पर ही छोड़ गया। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी की बाइक कब्जे में ले ली गई है। बाइक सवार की तलाश जारी है। उन्होंने माना कि यह घटना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के गहरे नेटवर्क की ओर इशारा करती है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया और मांग की कि कच्ची शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए।