-
☰
उत्तराखंड: भाजपा प्रवक्ता ने सरकार के चार वर्ष के विकास कार्य गिनाए
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: रविवार को हरबर्टपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर होने गिनाई विकास कार्यों की उपलब्धिया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है।
विस्तार
उत्तराखंड: रविवार को हरबर्टपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर होने गिनाई विकास कार्यों की उपलब्धिया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी हुआ है। राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सौ से ज्यादा पदक जीते हैं। कहा कि धामी सरकार ने प्रदेश में 26हजार लोगों को नौकरियां भी दी है। पीएम आवास व अटल आयुष्मान योजना का लाभ हर तबके के व्यक्ति को मिल रहा है। भाजपा सरकार ने सख्त धर्मांतरण कानून लाने और यूसीसी कानून लागू करने में उत्तराखंड पहला राज्य बना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिनके पास रहने के लिए आवास नहीं थे। उनको छठ उपलब्ध कराया है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर पीने का पानी नल उपलब्ध घर तक कराया है। प्रदेश की धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस के माध्यम से भ्रष्टाचार्यों के विरुद्ध कार्यवाही की है। चार धाम यात्रा के दौरान प्रदेश के बाहर देश-विदेश से आने वाले लोगों के लिए तमाम सुविधा उपलब्ध सरकार ने कराई है ताकि सुगमता से चार धाम यात्रा के दर्शन श्रद्धालु गण कर सके। कृषकों के लिए किसान सम्मन निधि हर 6 महीने में किस प्रदान किया जाता है। से किसानों को फायदा हो रहा है। जरूरतमंदों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2027 में धामी के नेतृत्व में प्रदेश में चुनाव लड़ा जाएगा। इस मौके पर भाजपा के मंडल और प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: चोरी–टप्पेबाजी गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, आभूषण और ₹1.92 लाख बरामद
उत्तर प्रदेश: बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश: शादी में जा रही बस पलटी 10 लोग हुए घायल, दो लोग जिला अस्पताल में रेफेर
हरियाणा: 8 दिसंबर को जनहित ट्रस्ट कार्यालय का शुभारंभ, नीलेश सैनी बने जिला अध्यक्ष
राजस्थान: खारी नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ माता की मौत, ग्रामीणों में रोष