Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: मां नर्मदा की चुनरी यात्रा 12वें वर्ष की भव्य रूप से निकलेगी, बसंत पंचमी को होगी शुरुआत

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 16/01/2026 05:32:56 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 16/01/2026 05:32:56 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: हमारे क्षेत्र की जीवन दायिनी मां नर्मदा के प्रगट उत्सव को लेकर मां नमामि नर्मदा भक्त समिति के द्वारा स्थानीय छिड़ाव घाट स्थित देव शंकर मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी पर दोपहर 2 बजे छिड़ा

विस्तार

मध्य प्रदेश: हमारे क्षेत्र की जीवन दायिनी मां नर्मदा के प्रगट उत्सव को लेकर मां नमामि नर्मदा भक्त समिति के द्वारा स्थानीय छिड़ाव घाट स्थित देव शंकर मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी पर दोपहर 2 बजे छिड़ाव घाट स्थित मां नर्मदा जी के मंदिर से शहर के मुख्य मार्गों चावड़ी,महावीर भवन,शक्ति चौक,सब्जी मंडी, पुरानी गल्ला मंडी,झण्डा चौक होते हुए प्रभु निवास स्थित मां नर्मदा मंदिर में माई की महाआरती एवं प्रसादी वितरण के उपरांत चुनरी यात्रा का संपन्न होगा। साथ ही नर्मदा जयंती 25 जनवरी के अवसर पर स्थानीय ककराघाट पर पूजा अर्चना, महाआरती, चुनरी अर्पण एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। 


इस अवसर पर समिति के राव संदीप सिंह ने पूर्व वर्षों की कार्ययोजना को प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों निरंतर नर्मदा भक्तों के सहयोग से भंडारा प्रसादी कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसमें हर वर्ष 10 हजार से अधिक भक्तजन भोजन प्रसादी ग्रहण करते है। एवं मां नर्मदा चुनरी यात्रा का यह 12 वा वर्ष है।
बैठक में  नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश सैनी,नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रितेश राय,राजेश शर्मा,अवधेश रूसिया,पूर्व पार्षद  गोपाल विश्नोई , आशीष गुप्ता,मोनू बरहैया ,आशीष राजपूत,आदित्य शर्मा,सचिन जैन ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर किशोर बजाज , मोनू पर्लरया,बिंदा छीपा,लखन साहू , शिवम बरहैया,शिवम चौकसे ,कमलेशआगरे,शीतल राय,अमन जैन,कपिल छीपा,राकेश कुशवाहा इत्यादि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का आभार समिति सदस्य आशीष राय ने व्यक्त करते हुए समस्त मां नर्मदा भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त आयोजन में उपस्थिति की अपील भी की।
 

Related News

उत्तर प्रदेश: जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ीनिगरानी, फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश

उत्तर प्रदेश: जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक व 3 वाहन सीज, 24 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक सीज, 24 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मिलिट्री अस्पताल में सेना दिवस पर भव्य राष्ट्रीय ध्वजारोहण, ‘त्रिवर्ण वाटिका’ का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: गरीब शक्ति दल ने बढ़ते अपराध और अंडर ट्रायल कैदियों पर चिंता जताई, 'एक देश, एक सिविल सैनिक रेजीमेंट' की मांग

उत्तर प्रदेश: फरीदपुर टोल पर खड़े टैंकर में ड्राइवर-कंडक्टर की संदिग्ध मौत, मेथेनॉल सेवन की आशंका


Featured News