Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गरीब शक्ति दल ने बढ़ते अपराध और अंडर ट्रायल कैदियों पर चिंता जताई, 'एक देश, एक सिविल सैनिक रेजीमेंट' की मांग

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Chhatra Pal , Date: 16/01/2026 06:09:26 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 16/01/2026 06:09:26 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: आज  गरीब शक्ति दल के पदाधिकारी ने भारत में बढ़ते अपराध  को देखते हुए तथा भारतीय जेलों में एक दोषी के साथ साथ पूरे पूरे परिवारो और दोस्तों में लाखों बेगुनाह लोग भी जेलों में  गरीब कैदियों और बंदियों के रूप में सलाखों के पीछे है  

विस्तार

उत्तर प्रदेश: आज  गरीब शक्ति दल के पदाधिकारी ने भारत में बढ़ते अपराध  को देखते हुए तथा भारतीय जेलों में एक दोषी के साथ साथ पूरे पूरे परिवारो और दोस्तों में लाखों बेगुनाह लोग भी जेलों में  गरीब कैदियों और बंदियों के रूप में सलाखों के पीछे है  और बंदिशो में रहते खुदा और ईश्वर से रिहाई की दुआ कर रहे हैं अपराधी ?  देश में  घटनाओं की सही जांच हो।  न्यायिक स्तर पर कोई जांच एजेंसी sit (विशेष जांच दल) का गठन  देश  में नहीं किया गया है  जिसके  दुष्परिणामों में अपराध  बड़े पैमाने पर जोर पकड़ रहा है संगठन प्रमुख मनोज विकेट ने विश्व में देशों में सबसे अधिक शक्तिशाली देश  अमेरिका को प्रथम  नंबर की संख्या देते हुए कहा कि आज अमेरिका के पास दुनिया के देशों की तुलना में सबसे अधिक और शक्तिशाली सैन्य शक्ति है  रक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 21.22 से अधिक सैनिक है दूसरे नम्बर पर रूस, तीसरे नंबर पर चीन और चौथे नंबर पर शक्तिशाली सैन्य शक्ति रूप में हमारा भारत विश्व के देशों में जाना जा रहा है। 

जिसके पास 12.5 सक्रिय और 9 लाख रिजर्व सैनिक हैं दूसरी तरफ यदि अमेरिका की जेलों में अपराधिक कैदियों की बात की जाए तो अमेरिका की जेलों में तकरीबन 12,5 लाख लोग जेलों में बंद हैं नेताजी ने  भारतीय जेलों की बात करते हुए कहा कि भारतीय जेलों में तकरीबन 5.77 कैदी है जो अनुचित कार्रवाई (अंडर ट्रायल) में हत्या, अपहरण, लूटपाट, मादक पदार्थों की तस्करी और बलात्कार जैसे गम्भीर अपराधों में लोग जेलों में सजा काट रहे हैं जिसकी जानकारी इंटरनेट पर जारी है जिसमे तकरीबन 22% सजा याफ़्ता और 77% (अंडर ट्रायल)  अनुचित कार्रवाई के कैदी हैं वन अपराधी में तकरीबन तथा आज  50% अधिक कैदी  ऐसे हैं जिनकी आयु 18वर्ष से 40 वर्ष  की है जो देश की आजादी 1947 के बाद से  भारत मे  रोजगार और शिक्षा मंत्री और उनके लापरवाह बने विभागों के रहते देश में लोग रोजगार और शिक्षा की कमी से वंचित रहने के कारण पीढ़ी दर पीढ़ी अपराधी बनते चले आ रहे है जो आज सरकारी मशीनरी का शिकार हुए है संगठन बताया कि भारत में इतना अपराध नहीं है जितना की बदले की भावना से झूठे मुकदमों से बढाया जा रहा है जो देश के लिए एक बड़ा खतरा है और दुनिया के मुल्कों में भारत की छवि को धूमिल कर रहा है। 

संगठन ने भारत अपराध मुक्त हो जाए  बढ़ते अपराध और अपराधियों की संख्या पर रोक लगाने के लिए देश में नोटवंदी की तरह अपराध बंदी के लिए ऐतिहासिक फैसला  आतंकवादी जैसे अपराधियों को छोड़कर जो 18वर्ष से 40वर्ष के है तथा भारतीय जेलों में बंद हैव मानदेय पर प्रशिक्षण गृहमंत्रालय और रक्षामंत्रालय के मंत्री आदेश देकर "एक देश _एक सिविल सैनिक रेजीमेंट " का गठन  की योजना लागू करें  उदाहरण के लिए दुनिया के कमज़ोर  देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो जो अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की कैद का देते हुए निंदनीय कृत् को देखते हुए रिहाई के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की भी मांग संगठन की है  ज्ञापन देने वाले में , मनोज विकट,रंजीत सिंह, संजीव सागर, संजय सक्सेना, मुर्शीद एक चम्मच गगन जैन,गिरिश चंद्र सक्सेना , मोहित मिश्रा, मोहम्मद नासिर जगदीश सागर, मोहम्मद अफजल मोहम्मद यासीन, निजाम अली आदि लोगों उपस्थित रहे।