Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मिलिट्री अस्पताल में सेना दिवस पर भव्य राष्ट्रीय ध्वजारोहण, ‘त्रिवर्ण वाटिका’ का उद्घाटन

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Chhatra Pal , Date: 16/01/2026 06:10:55 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Chhatra Pal ,
  • Date:
  • 16/01/2026 06:10:55 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बरेली में सेना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर मिलिट्री अस्पताल, बरेली में आयोजित मॉन्यूमेंटल राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह ने देशभक्ति, गौरव और सम्मान की भावना को और सुदृढ़ किया। समारोह के मुख्य अतिथि

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बरेली में सेना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर मिलिट्री अस्पताल, बरेली में आयोजित मॉन्यूमेंटल राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह ने देशभक्ति, गौरव और सम्मान की भावना को और सुदृढ़ किया। समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल डी. जी. मिश्रा, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग , उत्तर भारत ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किए गए विशाल तिरंगे का भव्य ध्वजारोहण किया। यह समारोह मेजर जनरल जसविंदर सिंह, एमजी मेडिकल, उत्तर भारत के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें मेजर जनरल आई. एस. गिल, चीफ ऑफ स्टाफ, उत्तर भारत; ब्रिगेडियर ललित मोहन, चीफ इंजीनियर, बरेली जोंन सहित अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने “त्रिवर्ण वाटिका” का उ‌द्घाटन भी किया। यह वाटिका उत्तर भारत क्षेत्र के चार वीर आर्मी मेडिकल कोर के वीरता पदक पुरस्कार विजेताओं को समर्पित है, जिनकी वीरता और योगदान को स्थायी रूप से संजोया गया है। इनमें कैप्टन अंशुमान सिंह (कीर्ति चक्र, ऑपरेशन मेघदूत-2023) कैप्टन बलवीर चंद चोपड़ा (वीर चक्र, 1962 भारत-चीन युद्ध) कैप्टन श्याम सुंदर रामपाल (शौर्य चक्र, 1985) तथा नायक रतन सिंह (वीर चक्र, 1952 कोरियन युद्ध) शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान भावपूर्ण देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने वातावरण को ओतप्रोत कर दिया। वहीं 26 राजपूत रेजिमेंट की बैंड टीम ने उत्कृष्ट संगीत प्रदर्शन से समारोह की गरिमा बढ़ाई।

स्थापित किया गया यह विशाल तिरंगा अस्पताल आने वाले रोगियों, सड़क से गुजरने वाले नागरिकों तथा आसपास के विद्यालयों से भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगा, जो हर किसी में राष्ट्रध्वज के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जागृत करेगा। उल्लेखनीय है कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा देशभर में 160 से अधिक मॉन्यूमेंटल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए जा चुके हैं, जो दिन-रात निरंतर फहराते रहते हैं। यह समारोह सेना की गौरवशाली परंपराओं, बलिदान और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक बना।