Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गाजीपुर पुलिस ने कोडीन कफ सिरप तस्करी के पांच आरोपियों पर इनाम की घोषणा, एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 16/01/2026 05:37:57 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 16/01/2026 05:37:57 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के एक बड़े मामले में सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस प्रकरण में वांछित पांच आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के एक बड़े मामले में सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस प्रकरण में वांछित पांच आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस इन आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है और संबंधित विभागों से सहयोग ले रही है। इस मामले में अब तक एक आरोपी सर्वांश वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। एसपी सिटी डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में करोड़ों रुपये के कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद-फरोख्त में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। औषधि निरीक्षक बृजेश मौर्य की तहरीर पर 23 नवंबर को छह मेडिकल फर्मों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।जांच में खुलासा हुआ कि इन फर्मों ने झारखंड के हटिया (रांची) स्थित पुराने औद्योगिक क्षेत्र से 7,82,800 सीसी कोडीन युक्त कफ सिरप खरीदा था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11.50 करोड़ रुपये है। जांच के दौरान जिन पतों पर इन फर्मों का संचालन दिखाया गया था, वहां कोई फर्म नहीं मिली।

पुलिस ने जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया है, उनमें अमित सिंह (प्रोप्राइटर, मेसर्स अंश मेडिकल एजेंसी, जखनिया), निलेश कुमार श्रीवास्तव (प्रोप्राइटर, मेसर्स शुभम फार्मा, खानपुर), शुभम सिंह (प्रोप्राइटर, नित्यांश मेडिकल एजेंसी, मंझनपुर), दयाराम सिंह (प्रोप्राइटर, मेसर्स मौर्या मेडिकल स्टोर, गोराबाजार पीरनगर) और राहुल यादव (प्रोप्राइटर, राधिकामेडिकल एजेंसी, नंदगंज) शामिल हैं। एसआईटी ने मेसर्स शुभम फार्मा, खानपुर के संचालक नीरज श्रीवास्तव के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। आव्रजन और सीमा नियंत्रण एजेंसियों को भी इस संबंध में अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Related News

उत्तर प्रदेश: जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ीनिगरानी, फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश

उत्तर प्रदेश: जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक व 3 वाहन सीज, 24 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक सीज, 24 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मिलिट्री अस्पताल में सेना दिवस पर भव्य राष्ट्रीय ध्वजारोहण, ‘त्रिवर्ण वाटिका’ का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: गरीब शक्ति दल ने बढ़ते अपराध और अंडर ट्रायल कैदियों पर चिंता जताई, 'एक देश, एक सिविल सैनिक रेजीमेंट' की मांग

उत्तर प्रदेश: फरीदपुर टोल पर खड़े टैंकर में ड्राइवर-कंडक्टर की संदिग्ध मौत, मेथेनॉल सेवन की आशंका


Featured News