Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान:  श्री श्यामेश्वर धाम मंदिर पर 51 फीट ऊंचे शिखर व कलश निर्माण का हुआ विधिवत शुभ मुहूर्त

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Ajay Bhardwaj , Date: 27/09/2025 05:08:45 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Ajay Bhardwaj ,
  • Date:
  • 27/09/2025 05:08:45 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड पर स्थित श्री रामेश्वर धाम श्री श्याम मंदिर पर वार शनिवार को प्रातः 8:00 बजे 51 फुट पहुंचे शिखर निर्माण का शुभ मुहूर्त पंडित श्री हेमंत वशिष्ठ लखन

विस्तार

राजस्थान: रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड पर स्थित श्री रामेश्वर धाम श्री श्याम मंदिर पर वार शनिवार को प्रातः 8:00 बजे 51 फुट पहुंचे शिखर निर्माण का शुभ मुहूर्त पंडित श्री हेमंत वशिष्ठ लखन वशिष्ठ के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर निर्माण शुभ मुहूर्त कराया गया इस मौके पर श्री श्री 108 श्री नंदकुमार जी महाराज जनकल्याण समिति अध्यक्ष जवाहरलाल तनेजा भाजपा नेता जय आहूजा  महेंद्र गोपालिया  दिनेश शर्मा बंटी एडवोकेट अमित भारद्वाज पत्रकार .पूर्व सरपंच महेंद्र कृष्णा 

रामकुमार यादव एडवोकेट . किशन कुमार पोसवाल वैद्य . लाखन दत्त शर्मा . संदीप जैन संदीप सेन  दिनेश चौहान रिंकू बाबा शंकर श्रीवास्तव धीरज राणावत  अमित गर्ग  सत्यम गोयल रोशन सैनी  पंडित नवीन शर्मा  चमन सैनी  राम अवतार शर्मा  नवल चौधरी  रामावतार शर्मा शिवम गुप्ता रवि कालरा  तनु सतीजा  राजू नसवारी  बाबू मित्तल  कान्हा शर्मा गौरव सोनी सतपाल शर्मा इत्यादि श्रद्धालु मौजूद थे।