Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर में लापरवाही और भ्रष्टाचार के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Tauseef , Date: 27/09/2025 04:29:56 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Tauseef ,
  • Date:
  • 27/09/2025 04:29:56 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर, मोहित मल्होत्रा ने बताया कि यह आंदोलन विद्यार्थियों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु किया जा रहा है। जिस प्रकार से प्राचार्य द्वारा लगातार अन

विस्तार

राजस्थान: अध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर, मोहित मल्होत्रा ने बताया कि यह आंदोलन विद्यार्थियों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु किया जा रहा है। जिस प्रकार से प्राचार्य द्वारा लगातार अनदेखी और भ्रष्टाचारपूर्ण कार्यशैली अपनाई गई है, वह किसी भी स्तर पर बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस छात्रों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी और दोषी प्राचार्य के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग करती हे। युवा कांग्रेस ने बताया पूर्व में कई बार महाविद्यालय की छात्राओं के साथ कभी हॉस्टल में कभी महाविद्यालय में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण हाल ही में भी छात्रा के साथ घटना घटित हुई गई हे जिस पर महाविद्यालय की प्राचार्य मुख्य रूप से दोषी है जिसकी लापरवाही से महाविद्यालय का माहौल दिन भर दिन बिगड़ता जा रहे हैं। 

सागर मीणा ने मांग की राजस्थान सरकार द्वारा जो जांच बिठाई जा रही हे वो जांच खुद चोर को ही दी जा रही हे जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती हे और ये मांग करती है कि महाविद्यालय मे हुई इस तरह की घटना की जांच जिला कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों द्वारा की जानी चाहिए।  युवा कांग्रेस द्वारा ये चेतावनी दी जाती हे कि अगर राजकीय तकनीकी महाविद्यालय के प्राचार्य के सभी गलत कृत्य और लापरवाही की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा होनी चाहिए और प्राचार्य को तुरंत निलंबित कर नए प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। 

युवा कांग्रेस तकनीकी कुलपति से मांग करती हे कि आप द्वारा तुरंत प्रभाव से रेखा मेहरा को निलंबित कर नए प्राचार्य को नियुक्ति देने की कृपा करे अन्यथा आगामी दिनों युवा कांग्रेस द्वारा उग्र प्रदर्शन कर के महाविद्यालय बंद करवाया जाएगा।  प्रदर्शन करने वालों में पद अधिकारी लोकेश शर्मा, शहर सचिव सागर मीणा, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, शोएब अख्तर, प्रिंस प्रजापत, अकबर काठात, विशाल टाटीवा, फारूक खान, शब्बीर चीता, रजनीश गुर्जर, इलियास खान, ओमेश पंवार, सद्दाम खान, मोहम्मद असलम, चेतन पिंगोलिया, गर्व दत्त, मुनींद्र मीणा, तिपाशा खींची, आमीन मोहम्मद, सलमान चीता, अली नासिर, यश बुंदेल, प्रशांत कुमार, इरफान खान, राजेश गुर्जर, शिवराज गुर्जर, राहुल कुमार, आदि पद अधिकारी मौजूद रहे।