-
☰
उत्तर प्रदेश: दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, मरने से पहले दिए प्रेस नोट में ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर इनायतुल्ल गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 25 मई 2025 को ब्याही गई विवाहिता सीमा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर से मौत हो गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर इनायतुल्ल गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 25 मई 2025 को ब्याही गई विवाहिता सीमा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर से मौत हो गई। मृतका ने मरने से पहले एक प्रेस नोट में अपने ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
मायके वालों का आरोप : शादी के बाद से कर रहे थे दहेज की मांग मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदगांव निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उसने अपनी बहन सीमा देवी की शादी हिन्दू रीति रिबाज और 07 लाख रूपये खर्व करके की थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति नरेंद्र मौर्य समेत ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे।
और दहेज को लेकर लगातार ताने देते थे। वे मायके से दो लाख रूपये लाने का दबाब बना रहे थे। 16 सितम्बर को दिया जहर, अस्पताल में हुई मौत गांव नंदगाव निवासी दिनेश पुत्र चंद्रपाल मौर्य ने बताया कि 16 सितम्बर को पति, ससुर, ननद व नन्दोई ने मिलकर सीमा को पहले मारा पीटा और फिर जहर पिला दिया। गंभीर हालत में मैंने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया, जहां 26 सितम्बर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।