-
☰
राजस्थान: सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: सैनी सभा संस्था रजि. द्वारा संचालित सामूहिक विवाह समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान सैनी समाज अध्यक्ष रोहिताश सैनी (विराटनगर) एवं
विस्तार
राजस्थान: सैनी सभा संस्था रजि. द्वारा संचालित सामूहिक विवाह समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान सैनी समाज अध्यक्ष रोहिताश सैनी (विराटनगर) एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी (बादलीवाल) ने आगामी विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया।समिति अध्यक्ष रामकुमार सैनी ने जानकारी दी कि 2 नवंबर 2025 को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण देव स्थान मंदिर परिसर, कोटपूतली में किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के सभी बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम में राजू सैनी (सरपंच), भैरूराम सैनी (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष), देशराज सैनी (कांग्रेस मंडल अध्यक्ष विराटनगर),सत्यनारायण सैनी (महामंत्री भाजपा),सीमा सैनी अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा,रवि सैनी,समिति उपाध्यक्ष उदय तोदवाल,संरक्षक रोहिताश सैनी,रामजीलाल सैनी, पत्रकार बिल्लूराम सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।