-
☰
उत्तर प्रदेश: भाला फेंक में पूजा और 200 मीटर दौड़ में शीतल ने मारी बाजी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरगंज में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय पश्चिमी जोन खेल कूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरगंज में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय पश्चिमी जोन खेल कूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया१ और अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए तमगा जीते ! दर्शकों ने तालियाँ बजाकर खिलाडियों का उत्साह्बर्धन किया। दुसरे दिन सुबह से शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता दौरान सीनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में मुजाहिद, के.एस.जी.ने पहला स्थान प्राप्त किया, हैमर थ्रो में उपदेश रा.प्र. इ. का पहला स्थान प्राप्त किया, गोला फ़ेक मे आकाश रा. प्र. इ. का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर बालिका वर्ग की जैवलिन थ्रो में पूजा रा. प्र. इ. का. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी तरह 200 मीटर दौड़ में शीतल ब्र. दे. बा. इ का. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से जूनियर बालिका वर्ग के 3000 मीटर दौड़ मे शिद्धांत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हैमर थ्रो में अरमान का प्रथम स्थान पर रहा। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में नाजिया ने 200 मीटर दौड़ तथा भाला फेक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, 3000 मीटर दौड़ में रिंकी रा. प्र. इ. का. ने प्रथम प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग के ऊँची कूद में मो. अनस गाँधी. इ. का. ने पहला स्थान प्राप्त किया । वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में कैफ़ी रा. प्र. इ. का. प्रथम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विनोद कुमार, श्रीकृष्ण यादव, स्नेह कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार वर्मा, बालेश्वर गौतम, हिमांशु प्रसाद, हेमन्त कुमार, धर्मेंद्र, रामदास मिश्रा, अमित कुमार तिवारी, राम अवतार, सलिल वर्मा ,नितेश कुमार, किरन, रस्मि, अमृता, सुनैना, भगवान देव,प्रेम पाल, श्याम सिंह आदि का स्नेहिल सहयोग रहा।