Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: भाला फेंक में पूजा और 200 मीटर दौड़ में शीतल ने मारी बाजी 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 27/09/2025 11:29:48 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 27/09/2025 11:29:48 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मीरगंज में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय पश्चिमी जोन खेल कूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मीरगंज में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय पश्चिमी जोन खेल कूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया१ और अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए तमगा जीते ! दर्शकों ने तालियाँ बजाकर खिलाडियों का उत्साह्बर्धन किया। दुसरे दिन सुबह से शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता दौरान सीनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में मुजाहिद, के.एस.जी.ने पहला स्थान प्राप्त किया,  हैमर थ्रो में उपदेश रा.प्र. इ. का पहला स्थान प्राप्त किया, गोला फ़ेक मे आकाश रा. प्र. इ. का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर बालिका वर्ग की  जैवलिन थ्रो में पूजा रा. प्र. इ. का. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी तरह 200 मीटर दौड़ में शीतल ब्र. दे. बा. इ का. ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह से जूनियर बालिका वर्ग के 3000 मीटर दौड़ मे शिद्धांत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हैमर थ्रो में अरमान का प्रथम स्थान पर रहा। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में नाजिया ने 200 मीटर दौड़ तथा भाला फेक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, 3000 मीटर दौड़ में रिंकी रा. प्र. इ. का. ने प्रथम प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग के ऊँची कूद में मो. अनस गाँधी. इ. का. ने पहला स्थान प्राप्त किया । वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में कैफ़ी रा. प्र. इ. का. प्रथम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विनोद कुमार, श्रीकृष्ण यादव, स्नेह कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार वर्मा, बालेश्वर गौतम, हिमांशु प्रसाद, हेमन्त कुमार, धर्मेंद्र, रामदास मिश्रा, अमित कुमार तिवारी, राम अवतार, सलिल वर्मा ,नितेश कुमार, किरन, रस्मि, अमृता, सुनैना, भगवान देव,प्रेम पाल, श्याम सिंह आदि का स्नेहिल सहयोग रहा।

Related News

उत्तर प्रदेश: दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, मरने से पहले दिए प्रेस नोट में ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड: श्री रामलीला समिति मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 119वें वार्षिकोत्सव पर रावण-मारीच संवाद एवं सीता हरण लीला का भव्य मंचन

उत्तर प्रदेश: मास्टरमाइंड समेत तीन इनामी गिरफ्तार, अब तक 9 आरोपी सलाखों के पीछे

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में पुलिस उपमहानिदेशक के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम ने महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता अभियान चलाया

उत्तर प्रदेश: लाजपत नगर रामलीला में राम वनवास प्रसंग का भावपूर्ण मंचन

उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में नवरात्रि उत्सव और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


Featured News