Contact for Advertisement 9650503773


Bihar Murder Case: देवर से शादी करने पर नाराज था पति, सास की चाकू मारकर हत्या कर फरार हुआ आरोपी

- Photo by : Social media

बिहार,यशोदा   Published by: , Date: 27/09/2025 01:29:05 pm Share:
  • बिहार,यशोदा
  • Published by: ,
  • Date:
  • 27/09/2025 01:29:05 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: भागलपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक महिला को अपने ही देवर से प्यार हो गया।

विस्तार

बिहार: भागलपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक महिला को अपने ही देवर से प्यार हो गया। बिहार के भागलपुर में रहने वाली शबनम की शादी 5 साल पहले  मोहम्मद आफताब से हुई थी। आफताब नशे का आदि था, जिसकी वजह से आफताब और शबनम के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। दोनों के बिच कई बार मारपीट भी होती थी। दोनों के लड़ाई झगड़े के मामले कई बार पंचायती में भी गए थे, लेकिन आफताब के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। वो शबनम को घर खर्च के लिए भी पैसे नहीं देता था, जिसके वजह से शबनम काफी परेशान थी। इसी बीच शबनम और आफताब के छोटे भाई इम्तियाज के बिच नजदीकियां बढ़ गई, जिसके बाद दोनों ने छह महीने पहले शादी कर ली थी। आफताब को ये बात अच्छी नहीं लगी। वो इस बात को लेकर काफी गुस्से में था। गुरुवार को देर रात शबनम की मां अपने आंगन में सो रही थी। रात को करीब डेढ़ बजे मोहम्मद आफताब अपने ससुराल पहुंचा, जिसके बाद उसने अपनी ही सास कौशर पर चाकू से हमला किया। माँ की चीख सुनकर जब शबनम दौड़कर आई। तो उसकी माँ खून से लथपथ पड़ी थी और आफताब वहां से मौका देखकर भाग गया। परिवार वाले आनन फानन में कौशर को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल  लेकर पहुंचे, जहां उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गई। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 

Related News

उत्तर प्रदेश: रामनगर की रामलीला के 21वें दिन छतरी के नीचे रेनकोट में राम- लक्ष्मण, बारिश में डटे रहे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा गिरफ्तार, 9 अन्य उपद्रवी भी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: प्रांतीय अधिकारी के नाम पर रिश्वत मांगने वाले वकील को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश: आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रज़ा गिरफ्तार, 9 अन्य उपद्रवी भी पकड़े गए

मध्य प्रदेश: सेवा पखवाड़ा 2025 कुमडाखेड़ा में श्रद्धांजलि, सफाई और स्वास्थ्य अभियान

उत्तर प्रदेश: दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, मरने से पहले दिए प्रेस नोट में ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप


Featured News