-
☰
उत्तर प्रदेश: गोंडा पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा भाई–मां गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बलेनो कार बरामद
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी त
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा बीएनएस से संबंधित ब्लाइण्ड मर्डर का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी भाई मनीष पुत्र स्व0 चन्द्रप्रकाश एवं माँ निर्मला देवी पत्नी स्व0 चन्द्रप्रकाश नि0गण परसाजागीर गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को वाल्टरगंज कस्बा थाना मोड़ के पास जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन बलेनो बरामद की गई । दिनांक 17.11.2025 को थाना तरबगंज पुलिस को ग्राम प्रधान बनगाँव मंजीत सिंह द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम सिक्रेटरीपुरवा व कंचनपुर के बीच पीडी बन्धा सड़क के किनारे बाई तरफ एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है । इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वाड टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करायी गयी। शव के शिनाख्त हेतु अथक प्रयास किये गये । मृतका के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इस ब्लाइण्ड मर्डर की घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस सहित 05 पुलिस टीमों का गठन कर थाना प्रभारी तरबगंज को घटना जहाँ पर पुल का निर्माण कार्य होने के कारण गाड़ी वापस ले आया और दुबौलिया विशेषरगंज होते हुए थाना नवाबगंज क्षेत्र में पेट्रोल डलवा कर वहाँ से थाना तरबगंज क्षेत्रअन्तर्गत पीडी बन्धा मार्ग पर सूनसान जगह देखकर बहन को डिग्गी से बाहर गिरा दिया और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी । जब यह विश्वास हो गया कि वह(बहन) मर गई है, तब हम लोग गाड़ी में बैठकर मनकापुर-बभनान-गौरा होते हुए वापस घर चले गये। गिरफ्तार करने वालों में कमलाकांत त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक तरबगंज मय टीम, गौरव सिंह तोमर प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस मय टीम, अतिरिक्त निरीक्षक राजकुमार यादव थाना तरबगंज, उ0नि0 उपेन्द्र यादव, हे0कां0 रणधीर सिंह (एस0ओ0जी0), हे0कां0 अरुण यादव (एस0ओ0जी0), हे0कां0 राकेश सिंह (एस0ओ0जी0),हे0कां0 राशिद अली (एस0ओ0जी0), हे0कां0 अमित पाठक (सर्विलांस), हे0कां0 इमरान अली, कां0 अंकित राय,कां0 प्रमोद वर्मा व म0कां0 शशिबाला शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली गिरफ्तारकर्ता टीम को रु0 25,000/- के नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
का सफल अनावरण कर अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अवलोकन में मृतका के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गये, एवं मृत्यु का कारण हेमोरेजिक शॉक एण्टीमॉर्टम इंजरी पाया गया, जिसके आधार पर थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु वृहद स्तर पर सीसीटीवी फुटेज की जाँच तथा मैनुअल एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी भाई मनीष पुत्र स्व0 चन्द्रप्रकाश एवं माँ निर्मला देवी पत्नी स्व0 चन्द्र प्रकाश नि0गण परसाजागीर गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को वाल्टरगंज कस्बा थाना मोड़ के पास जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन बलेनो बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में हत्यारोपी अभियुक्त मनीष द्वारा बताया गया कि वह 02 भाई और 02 बहनें है । दोनो बहनें स्नातक की छात्रा है । बड़ा भाई अशीष कुमार पुणे में पत्थर का काम करता है । और वह स्वयं आवास विकास मोहल्ला जनपद बस्ती में काम करता है। आरोपी ने बताया कि दिनांक 16.11.2025 को वह अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर गया था, वापस आने पर रात के करीब 10.00 बजे देखा कि उसकी छोटी बहन किसी अनजान लड़के से बात कर रही थी जिसे देखकर काफी गुस्सा आया तथा माँ के द्वारा भी बताया गया कि कई बार मना करने के बावजूद ये नहीं मानती है । तभी गुस्से में आकर बहन का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया तथा उसे मारापीटा । तत्पश्चात माँ द्वारा लाई गई रस्सी से बहन के हाथ पैर बाँध दिया और ऊपर से बोरा डालकर रस्सी से बांधकर अपनी कार बलेनो UP 51 BR 8287 की डिग्गी में डाल दिया, तथा अपने मामा के लड़के मुस्कान को फोन लगाकर उसके गाँव चले गये । गाँव पहुँचने से पहले सूनसान जगह पर रस्सी से मृतका का गला घोंट दिया जिससे वह आवाज न कर सके । उसके बाद मुस्कान को अपनी गाड़ी में बिठाकर अकबरपुर टांडा की तरफ जा रहे थे ।
उत्तर प्रदेश: फर्जी बैनामा कर धोखाधड़ी के आरोपी की गिरफ्तारी, कोर्ट भेजा गया
उत्तर प्रदेश: चोरी–टप्पेबाजी गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, आभूषण और ₹1.92 लाख बरामद
उत्तर प्रदेश: बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश: शादी में जा रही बस पलटी 10 लोग हुए घायल, दो लोग जिला अस्पताल में रेफेर