-
☰
राजस्थान: बैंक लोन न चुकाने पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: आकोला,कपासन,बैंक का लोन नहीं चुकाने के मामले पर कपासन न्यायालय के आदेश पर रामलाल पिता गोदा गायरी निवासी भीमखेड़ा (ताना) को गिरफ्तार कर आगामी आदेश तक जेल भेजा गया।
विस्तार
राजस्थान: आकोला,कपासन,बैंक का लोन नहीं चुकाने के मामले पर कपासन न्यायालय के आदेश पर रामलाल पिता गोदा गायरी निवासी भीमखेड़ा (ताना) को गिरफ्तार कर आगामी आदेश तक जेल भेजा गया। रामलाल ने साल 2014 में राजस्थान ग्रामीण बैंक ताना (पुर्ववर्ती बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) से किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लिया था। यह लोन साल 2023 में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) घोषित हो गया था। बैंक ने ऋण चुकाने के लिए रामलाल को कई बार नोटिस के माध्यम से व उसके घर पर जाकर भी समझाया। मगर ऋणी ने लोन की राशि को जमा करवाना उचित नहीं समझा वह अन्यथा लेने लगा। इसके बाद बैंक ने ऋणी के विरुद्ध कपासन न्यायालय में सिविल सुट के तहत बाद दायर किया। मगर रामलाल ने न्यायालय के आदेश को भी अन्यथा लेकर न्यायालय की अवमानना की,जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया। बैंक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह कार्यवाही उन लोगों के लिए सबक है जो ऋण लेकर उसे चुकाने में लापरवाही बरतते हैं। हाल ही के दिनों ने बैंकों ने जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ कानूनी शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। बैंक के अधिवक्ता से बातचीत द्वारा यह भी ज्ञात हुआ कि मकान पर लोन उठाकर उसे दूसरों को बेचने व पूरी रकम प्राप्त करने के बावजूद बैंक का बकाया ना चुकाने वालो पर भी बहुत हि जल्द इस तरह कि कार्यवाही होगी।
उत्तर प्रदेश: जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ीनिगरानी, फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश
उत्तर प्रदेश: जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक व 3 वाहन सीज, 24 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक सीज, 24 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: फरीदपुर टोल पर खड़े टैंकर में ड्राइवर-कंडक्टर की संदिग्ध मौत, मेथेनॉल सेवन की आशंका