Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नागौर पुलिस की अभियुक्त कारवाई जारी, 10 गेरसायल हुए गिरफ्तार 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 27/09/2025 10:59:58 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 27/09/2025 10:59:58 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई०पी०एस० ) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री जतिन जैन सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी वृत्त

विस्तार

राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई०पी०एस० ) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री जतिन जैन सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी वृत्त नागौर के निकटतम सुपरविजन में श्री वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, नागौर मय टीम द्वारा नागौर शहर में लगातार उत्पात मचाकर आमजन को परेशान करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए खत्रीपुरा स्कूल के पास नागौर से एक इनोवा कार एक मोटरसाईकिल व एक स्कूटी लिये उत्पात मचाते हुए आठ गैरसायल तथा नया दरवाजा के पास संदिग्ध घूम रहे अरूण व सुरज को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।आज दिनांक 25.09.2025 दौराने कस्बा गश्त कुछ लोग एक इनोवा कार एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी लिये हुए उत्पात मचाते हुए दिखाई दिये जिनको रोककर व उत्पात मचाने का कारण पूछा तो कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दिया तथा कहा कि हम तो नशा करने के लिए यहां पर आये है । जिस पर गैरसायलान को बाद पूछताछ नियमानुसार अपराध धारा 170 बीएनएसएस 2023 में गिरफ्तार किया। 


तथा उनके कब्जे से वाहन इनोवा कार नम्बर आरजे 21 टीए 2678 एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 21 एचएस 5675 व एक स्कूटी नम्बर आरजे 21 एचएस 2777 को एमवी एक्ट में जब्त की गई। इसी प्रकार दिनांक 26.09.25 को नया दरवाजा के पास संदिग्ध घमम रहक थे अरूण व सुरज को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी 10 गैरसायल को उपखण्ड अधिकारी नागौर के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। गिरफ्तार गैरसायलान  पंकज पुत्र श्री पन्नालाल जाति लुहार उम्र 24 साल निवासी गडीकुआ ताउसर पुलिस थाना कोतवाली नागौर ।
वसीम पुत्र श्री शेर मोहम्मद जाति पिंजारा उम्र 19 साल निवासी दडा मौहल्ला नागौर पुलिस थाना कोतवाली नागौर। तेजसिंह पुत्र श्री शिम्भूसिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 35 साल निवासी गडीकुआ ताउसर पुलिस थाना कोतवाली नागौर। राजपाल सिंह पुत्र श्री घनश्याम सिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 25 साल निवासी गडीकुआ ताउसर पुलिस थाना कोतवाली नागौर।  श्यामसुन्दर पुत्र श्री रामलाल जाति नाद उम्र 36 साल निवासी ब्रह्मपुरी नागौर पुलिस थाना कोतवाली नागौर। अप्रविनी कमार पत्र श्री किशोरलाल जाति श्रीमाली उम्र 50 साल निवासी बहमपरी नागौर।


Featured News