Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सीया मस्जिद गली में जाम और गंदगी से लोगों का हुआ बेहाल

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Prashant (Pratapgarh) , Date: 16/01/2026 03:26:49 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Prashant (Pratapgarh) ,
  • Date:
  • 16/01/2026 03:26:49 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शहर के प्रमुख इलाके कपूर चौराहा से सिपटैन रोड की ओर जाने वाली सीया मस्जिद गली आज बदहाली, गंदगी और प्रशासनिक उदासीनता की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शहर के प्रमुख इलाके कपूर चौराहा से सिपटैन रोड की ओर जाने वाली सीया मस्जिद गली आज बदहाली, गंदगी और प्रशासनिक उदासीनता की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है। महीनों से नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी घरों के दरवाजों तक भरा रहता है, वहीं सड़क पर कचरे के ढेर और अतिक्रमण ने हालात और भी भयावह बना दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली की नालियां पूरी तरह जाम हैं। जगह-जगह कीचड़, सड़ा हुआ पानी और बदबू फैली रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।सड़क पर कचरा, दरवाजों के सामने अतिक्रमण गली की सड़क पर नियमित कचरा जमा रहता है, जिसकी समय पर उठान नहीं होती। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर घरों और दुकानों के सामने अतिक्रमण (अंबर) है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है और आवागमन बाधित हो रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है।गंदगी से फैलने का खतरा नालियों और सड़क पर जमा गंदा पानी मच्छरों का पनाहगाह बन चुका है। इससे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दुर्गंध के कारण लोगों का घरों में रहना दूभर हो गया है।

उत्तर प्रदेश: सीया मस्जिद गली में जाम और गंदगी से लोगों का हुआ बेहालस्थानीय निवासियों का आरोप है कि कई बार नगर प्रशासन व संबंधित विभागों को शिकायत दी गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कभी-कभार सफाईकर्मी दिखते जरूर हैं, पर न तो नालियों की पूरी सफाई होती है, न कचरा हटाया जाता है।जिम्मेदार मौन, जनता बेहाल गलीवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। न नियमित सफाई की व्यवस्था है, न अतिक्रमण हटाने की कोई पहल, और न ही स्थायी समाधान की योजना।क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से मांग की है कितत्काल नालियों की समुचित सफाई कराई जाए, सड़क पर जमा कचरे का नियमित उठान सुनिश्चित हो, गली व सड़क से अतिक्रमण (अंबर) हटवाया जाए,और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए स्थायी निगरानी व्यवस्था लागू की जाए। यदि समय रहते इस गंभीर जनसमस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में बड़ी स्वास्थ्य आपदा और जनाक्रोश से इनकार नहीं किया जा सकता। 

Related News

उत्तर प्रदेश: जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ीनिगरानी, फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश

उत्तर प्रदेश: जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक व 3 वाहन सीज, 24 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक सीज, 24 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मिलिट्री अस्पताल में सेना दिवस पर भव्य राष्ट्रीय ध्वजारोहण, ‘त्रिवर्ण वाटिका’ का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: गरीब शक्ति दल ने बढ़ते अपराध और अंडर ट्रायल कैदियों पर चिंता जताई, 'एक देश, एक सिविल सैनिक रेजीमेंट' की मांग

उत्तर प्रदेश: फरीदपुर टोल पर खड़े टैंकर में ड्राइवर-कंडक्टर की संदिग्ध मौत, मेथेनॉल सेवन की आशंका


Featured News